बॉल टेम्पिरंग विवाद की वजह से लगभग पिछले 11 महीने से बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ के फैंस के लिए अच्छा वक्त नहीं गुज़र रहा है. एक साल के बैन के बाद टीम में वापसी के सपने के बीच ही स्मिथ को चोट लगी जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग छोड़ना पड़ा.


स्मिथ की चोट की खबर के बाद ऐसी खबरें भी सामने आई कि अब स्मिथ को शायद अगले महीने से शुरु होने वाला आईपीएल और विश्वकप भी छोड़ना पड़ सकता है. लेकिन ताज़ा जानकारी के मुताबिक एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के फैन और ऑस्ट्रेलियाई टीम के फैन खुशी से झूम उठेंगे.


जी हां, स्टीव स्मिथ की मैनेजमेंट ने ये कन्फर्म किया है कि स्मिथ की कोहली की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है और वो इससे जल्द से जल्द उभरने के रास्ते पर हैं. खबरों के मुताबिक ये 29 वर्षीय स्टार विश्वकप ही नहीं बल्कि आईपीएल के लिए तैयार होनी की राह पर आगे बढ़ रहा है.


स्टीव स्मिथ के मैनेजर वैरेन क्रेग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'जब तक स्मिथ के हाथ में लगा सपोर्ट नहीं हट जाता तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन ताज़ा विशेषज्ञों के मुताबिक उन्हें इससे पूरी तरह से उबरकर खेलने के लिए तैयार होने में लगभग साढ़े तीन हफ्तों का वक्त लगेगा.'


उन्होंने साथ ही ये साफ कर दिया कि 'अभी ऐसा लगता है कि पहले आईपीएल, फिर विश्वकप और उसके बाद एशेज़ भी खेलेंगे.'


इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि स्मिथ को चोट की वजह से विश्वकप भी मिस करना पड़ सकता है, जबकि वो उसके बाद इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया ए टूर के साथ फिर से क्रिकेट फील्ड पर शुरुआत करेंगे.


पिछले साल बॉल टेम्परिंग विवाद की वजह से स्टीव स्मिथ के साथ-साथ डेविड वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट पर भी बैन लगाया गया था. जहां बैनक्रॉफ्ट का बैन खत्म हो चला है वहीं स्मिथ और वॉर्नर का बैन 29 मार्च को खत्म होगा.


ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के इतने लंबे समय तक बाहर रहने से मुश्किल दौर से गुज़र रही है. बीते सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा कि 'उम्मीद है कि ये दोनों ही इस साल एशेज़ में टीम के लिए अहम किरदार निभाएंगे.'


पेन ने ये भी कहा, 'हम सभी जानते हैं कि वो दोनों कितने शानदार है, उम्मीद करते हैं कि उनका बैन हटने के बाद वो वापस आएंगे और पहले की तरह ही टीम को टेस्ट में जीत दिलाएंगे.'