मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ को इन दिनों अपने करियर के सबसे खराब दौर का सामना करना पड़ रहा है. स्मिथ को हालांकि पिछले दशक में अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और आईसीसी ने उन्हें दशक के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के खिताब ने नवाजा है. स्मिथ ने हालांकि एलान किया है कि वह अगले दशक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.


स्मिथ ने फैंस से मिले प्यार के लिए शुक्रिया कहा है. स्मिथ ने ट्वीट किया, "दशक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुने जाने पर खुशी महसूस कर रहा हूं. जिन लोगों ने अभी तक मेरे करियर में मेरा साथ दिया उनका शुक्रिया. मुझे काफी मजा आया, मैंने काफी चुनौतियां स्वीकार कीं, काफी कुछ सीखा और अब मैं अगले दशक का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं."



स्मिथ ने 2011 से 2020 तक आस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान स्मिथ ने 69 टेस्ट मैचों में 65.79 की औसत से 7,040 रन बनाए. जिसमें 26 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं. इस दशक में स्मिथ के प्रदर्शन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक 2013, 2015, 2017 एशेज सीरीज में उनका प्रदर्शन रहा.


खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं स्मिथ


स्मिथ हालांकि इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने करियर के सबसे बुरे दौर का सामना कर रहे हैं. इंडिया के खिलाफ खेली गई चार पारियों में स्मिथ 10 रन बना पाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 8 रन है. स्मिथ ने पिछली तीन सीरीज से शतक नहीं लगाया है.


स्मिथ को हाल ही में अपने खराब प्रदर्शन का खामियाजा आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन का पायदान गंवाकर भी भुगतना पड़ा है. पिछले हफ्ते केन विलियमसन स्मिथ को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नए नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.


IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 132 साल बाद बल्लेबाजों ने किया है इतना निराशाजनक प्रदर्शन