AUS Vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 7 जून से होने जा रहा है. कोचिंग स्टाफ में हुए बदलाव के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम क्रिकेट मैदान पर उतरने जा रही है. इस साथ ही स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी नई भूमिका में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. स्मिथ ने अपनी इस भूमिका के बारे में मैच से पहले खुद बताया है.


अभी तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए स्मिथ टी20 फॉर्मेट में एंकर की भूमिका निभाते आए हैं. लेकिन अब स्मिथ को कोच ने बिल्कुल फ्री होकर खेलने की सलाह दी है. स्मिथ ने मैच से पहले कहा, ''कोच ने मुझे अपने हिसाब से खेलने के लिए कहा है. उनका कहना है कि जैसे मुझे खेलना है और किसी बात की परवाह नहीं करनी है. कोच का कहना है कि अगर तुम पहली या दूसरी गेंद पर ही छक्का मारने के लिए ट्राई करना चाहते हो तो ऐसा तुम्हें करना चाहिए.''


स्टीव स्मिथ के अलावा सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को भी कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए प्लेइंग 11 शामिल किया है. आईसीसी टी20 विश्व कप की मेजबानी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उन विचारों पर गौर किया है, जिसने उन्हें पिछले साल के अंत में यूएई में टी20 विश्व कप जीता था. उन्होंने सीरीज में तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाने का विकल्प चुना.


एक्शन में दिखाई देंगे सभी बड़े खिलाड़ी


जबकि एश्टन एगार और केन रिचर्डसन को पहले मैच में मौका दिया गया है. चोट से उभर रहे पैट कमिंस वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे. वहीं, एडम जाम्पा प्लेइंग इलेवन से गायब रहने वाले प्रमुख खिलाड़ी हैं, जिसने पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप जीता था.


वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ सभी मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में घर पर टी20 और अप्रैल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से चूकने के बाद एक्शन में दिखाई देंगे.


श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एश्टन एगार, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन और जोश हेजलवुड.


India Vs South Africa: टीम इंडिया के साथ जुड़े Hardik Pandya, लेकिन इस बात को लेकर सवाल कायम