नई दिल्ली: स्टीव स्मिथ की आगुआई में भारतीय दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज में कप्तान स्मिथ का बल्ला कुछ खास नहीं चला और पांच मैचों में सिर्फ 142 रन ही बना पाए जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल है.


वनडे सीरीज में मिली हार के बाद आईसीसी रैंकिंग में टीम और कप्तान स्मिथ को नुकसान झेलना पड़ा है. कप्तान स्मिथ वनडे के टॉप-10 बल्लेबाजों के लिस्ट में भी शामिल नहीं वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली रैंकिंग में नंबर एक के स्थान पर हैं.


इसके बावजूद एक मामले में विराट कोहली स्मिथ से पीछे हैं. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ की बादशाहत कायम है और बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं. बात करें विराट कोहली की तो टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली छठे नंबर पर मौजूद है.


विराट के अलावा टेस्ट रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा चौथे स्थान पर है जबकि केएल राहुल 9वें और अजिंक्य रहाणे 10वें पाएदान पर हैं.