T20 WC, AUS vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टीव स्मिथ को प्लेइंग 11 में नहीं मिलेगी जगह, जॉर्ज बेली ने दिए संकेत
Steve Smith: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की छुट्टी हो सकती है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने इसके संकेत दिए हैं.
Steve Smith may out from Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. स्मिथ के जगह युवा बल्लेबाज टिम डेविड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. इसके संकेत ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन और सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने खुद दिए हैं.
स्टीव स्मिथ हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने खुद स्टीव स्मिथ के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के संकेत दिए हैं. बेली ने कहा कि टीम के सभी 15 खिलाड़ियों को कुछ न कुछ रोल प्ले करना है. मेरे अनुसार किसी अलग स्टेज पर जाकर हमें स्मिथ की जरूरत पड़ सकती है. मुझे नहीं लगता है कि स्टीव स्मिथ को शुरूआती प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. आपको बता दें स्मिथ के जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम टिम डेविड को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. टिम ने हाल ही ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. टिम अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर हैं.
वहीं बेली ने मिचेल मार्थ को लेकर कहा कि उसने नेट्स में 20-30 गेंदें काफी अच्छी इन्टेसिटी के साथ फेंकी. वह अच्छा ट्रैक कर रहा है. मुझे नहीं लगता है कि यह कोई सिकरेट है कि आलराउंडर्स हमारे सरंचना के महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. मुझे लगता है कि उसने वह सभी मार्कर को हिट किया है जो वह चाहता था. मिचेल मार्थ शनिवार को होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं इंग्लैंड सीरीज के दौरान गर्दन की चोट से परेशान चल रहे डेविड वॉर्नर भी तेजी से रिकवर हो रहे हैं. आपको बता दें कि वॉर्नर इसी चोट के कारण भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबला नहीं खेले थे.
यह भी पढ़ें:
जय शाह के बयान से आग बबूला हुआ PCB, कहा- भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप पर पड़ सकता है असर