नई दिल्ली: बॉल-टेम्परिंग विवाद के बाद मुश्किल वक्त से गुज़र रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए अच्छी खबर आई है. स्मिथ एक बार फिर से राजस्थान रॉल्स के साथ जुड़ सकते हैं. राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटिंग हेड ज़ुबिन बरूचा ने बातों बातों में ये कहा है कि 2019 में स्मिथ एक बार फिर से राजस्थान टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
केपटाउम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में बॉल-टेम्परिंग विवाद में जुड़े इस स्टार क्रिकेटर के इस साल आईपीएल में खेलने पर बैन लगाया गया है.
आईपीएल शुरू होने से एक हफ्ता पहले स्टीव स्मिथ की विदाई के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम उनका रिपलेस्टमेंट तलाश रही है. खबरों के मुताबिक ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दो साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाली टीम दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैनरिक क्लासो पर अपनी नज़रें जमाए हुए है.
वेबसाइट क्रिकबज़ से खास बात करते हुए राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटिंग हेड ज़ुबिन बरूचा ने कहा, 'स्मिथ हमारे साथ अगले साल वापसी करेंगे और हम नहीं चाहते कि उनकी वापसी से उनकी शैली की किसी और खिलाड़ी को बाहर करना पड़े. हम अगले तीन सीज़न को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं. इसलिए स्मिथ की वापसी के बाद भी क्लासो हमारे लिए अहम रहेंगे.'
ज़ुबिन बरूचा के इस बयान से ये साफ ज़ाहिर है कि राजस्थान की टीम ने भले ही इस सीज़न स्टीव स्मिथ से किनारा कर लिया हो लेकिन वो लॉन्ग टर्म के लिए उन्हें अपनी टीम का हिस्सा मानती है. साथ ही उनके रिपलेस्टमेंट के तौर पर क्लासो राजस्थान का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ पर अगले 12 महीने के लिए अंतराष्ट्रीय से बैन लगाया है. जबकि वो अगले दो साल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी भी नहीं कर पाएंगे.
स्मिथ के अलावा डेविड वॉर्नर पर भी 12 महीने का प्रतिबंध लगा है. जबकि वो जीवन में कभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व नहीं कर पाएंगे. इनके अलावा कैमरून बैंक्रॉफ्ट पर नौ महाने का प्रतिबंध लगा है.
स्टीव स्मिथ की गैर-मौजूदगी में अजिंक्ये रहाणे को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.