कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया थम सी गई है. दुनिया के किसी भी कोने में क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन नहीं हो रहा है. ऐसे मुश्किल वक्त में भी मौजूदा समय में टेस्ट के नंबर एक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ खुद को अपने बल्ले से दूर नहीं रख पा रहे हैं. स्मिथ ने अकेले ही बल्ला और गेंद थामते हुए खेल के साथ जुड़े रहने का अनोखा तरीका निकाल लिया है.


स्मिथ ने अकेले ही बल्ले-गेंद के साथ प्रैक्टिस करने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में दुनिया का यह मंझा हुआ बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी बेहतर करने में लगा हुआ है. स्मिथ अपने हैंड-आई संयोजन पर काम कर रहे हैं. इस 50 सेकेंड के वीडियो में स्मिथ अपने हैंड-आई संयोजन का अभ्यास करते देखे जा सकते हैं.


उन्होंने कहा, "अपनी स्क्लिस खासकर हैंड-आई संयोजन को बेहतर करने के लिए घर में रहकर करने के लिए यह एक्सरसाइज अच्छी है." इसके बाद वह टेनिस गेंद को दीवार पर मारते हैं और अपने बल्ले तथा पैरों पर ध्यान देते हुए खेलते हैं.


उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन दिया, "थोड़ी बहुत आइसोलेशन बल्लेबाजी ताकि हैंड-आई संयोजन बना रहे."



स्मिथ को मिली थी राजस्थान रॉयल्स की कमान


बॉल टेंपरिंग विवाद से बाहर निकलने के बाद स्टीव स्मिथ ने क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी की है. स्मिथ ने एशेज सीरीज के दौरान अपने बल्ले का दम दिखाया और टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज का तमगा एक बार फिर से हासिल कर लिया. स्मिथ के बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर से आईपीएल में टीम की कमान सौंप दी है.


गौतम गंभीर ने चुना अपना बेस्ट कैप्टन, धोनी या गांगुली को इसलिए नहीं दी जगह