IND vs USA, Steve Taylor Viral Six: टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले अमेरिका के लिए स्टीवन टेलर ने 30 गेंदों पर 24 रन बनाए. जबकि नीतीश कुमार ने 23 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया. जिसकी बदौलत ने अमेरिका ने 100 रनों का आंकड़ा पार किया. लेकिन स्टीवन टेलर की पारी के दौरान अजीब नजारा देखने को मिला. जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी समेत फैंस हैरान हो गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
दरअसल, भारत के लिए शिवम दुबे गेंदबाजी करने आए. शिवम दुबे की शॉर्ट गेंद पर स्टीवन टेलर ने दमदार शॉट लगाया. स्टीवन टेलर का शॉट बाउंड्री पार छक्के लिए चला गया, लेकिन ये क्या... गेंद बाउंड्री पार खड़े सिक्योरिटी गार्ड के सीने पर जा लगी. जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी सकते में आ गए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इन टीमों ने सुपर-8 राउंड में बनाई जगह
बताते चलें कि भारतीय टीम अमेरिका को हराकर सुपर-8 राउंड में पहुंच गई है. इससे पहले भारत ने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया था. इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई. अब टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी. जबकि भारतीय टीम अपना पहला सुपर-8 राउंड मैच 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. अब तक भारत के अलावा साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 राउंड के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है.
ये भी पढ़ें-