PM Modi ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर फोटो हुआ वायरल
Viral Photo: सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संग ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस और स्टीव वॉ नजर आ रहे हैं.
PM Modi with Australian Players: सोशल मीडिया पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में भारतीय प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों संग नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के अलावा पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) नजर आ रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया (Social Media) पर फोटो खूब वायरल हो रहा है.
पैट कमिंस और स्टीव वॉ से मिले पीएम मोदी
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में पैट कमिंस के अलावा पूर्व कप्तान स्टीव वॉ भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर भारतीय प्रधानमंत्री संग ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Steve Waugh, Pat Cummins with Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/51umb92NJh
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 24, 2023
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती
बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी. दोनों टीमें 7 जून से ओवल के मैदान पर आमने-सामने होगी. वहीं, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के अलावा कुल 10 भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हुए. इसके अलावा भारतीय टीम के स्पोर्ट स्टाफ और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी साथ थे. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम को पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची है. पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में कीवी टीम ने विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हराया था.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और ईशान किशन (विकेटकीपर)
ये भी पढ़ें-