स्टीव स्मिथ की रनों की भूख सचिन, पोंटिंग जैसी है: स्टीव वॉ
ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों और बल्लेबाजों में शुमार स्टीव वॉ ने स्टीव स्मिथ के लिए बड़ा बयान दिया है. स्टीव वॉ ने कहा कि स्मिथ की रनों की भूख भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदलुकर और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के जैसी है. स्मिथ ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 141 रनों की शानदार पारी खेली थी. वॉ का मानना है कि यह बल्लेबाज इतिहास दोबारा लिखेगा.
![स्टीव स्मिथ की रनों की भूख सचिन, पोंटिंग जैसी है: स्टीव वॉ steve waugh relates steve smiths scoring appetite with sachin tendulkar and ricky ponting स्टीव स्मिथ की रनों की भूख सचिन, पोंटिंग जैसी है: स्टीव वॉ](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/12/LEl9TaI7Qd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों और बल्लेबाजों में शुमार स्टीव वॉ ने स्टीव स्मिथ के लिए बड़ा बयान दिया है. स्टीव वॉ ने कहा कि स्मिथ की रनों की भूख भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदलुकर और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के जैसी है. स्मिथ ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 141 रनों की शानदार पारी खेली थी. वॉ का मानना है कि यह बल्लेबाज इतिहास दोबारा लिखेगा.
वॉ ने कहा, "57 मैचों में 21 शतक, वह जिस तरह से खेल रहे हैं उससे लगता है कि वह इतिहास को दोबारा लिखेंगे. उन्होंने अपने पहले दस टेस्ट मैचों में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था."
ऑस्ट्रेलिया को 1999 में विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान वॉ ने कहा, "उनके अंदर रनों का जो लालच है वो तेंदुलकर और पोंटिंग के जैसा है."
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज वॉ ने स्मिथ को अविश्वसनीय करार दिया है.
उन्होंने कहा, "महान खिलाड़ी हमेशा रन बनाना चाहते हैं. वह बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और इसे वो बखूबी करते हैं."
उन्होंने कहा, "वह एकाग्र होकर बल्लेबाजी करते हैं, अपने खिलाफ बनाई गई रणनीति से अच्छी तरह बाहर आते हैं और जब आप सोचते हैं कि आपने उनकी कमजोरी पकड़ ली है तभी वह उससे बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ़ लेते हैं."
ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच जीतकर पहले ही 1-0 की बढ़त ले चुका है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)