नई दिल्ली: बेन स्टोक्स के बिना अधुरी सी लग रही इंग्लैंड की टीम को एशेस से पहले बड़ा झटका लगा है. घुटने की चोट के कारण तेज गेंदबाज स्टीवन फिन पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं. फिन को पर्थ में पहले दिन प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाजी करते हुए घुटने में चोट लगी थी. उन्हें उस समय चोट से उबरने के लिए इजेंक्शन दिया गया था. इंग्लैंड की ओर पहले कहा गया था कि फिन सीरीज में वापसी कर सकते हैं लेकिन ताजा जानाकरी के मुताबिक उनकी चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है.

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, फिन अगले 48 घंटों में स्वदेश लौटेंगे. जहां वे घुटने के विशेषज्ञ से अपना इलाज कराएंगे.

इंग्लैंड बोर्ड ने फिन की जगह टॉम कुर्रन को टीम में शामिल किया है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टॉम कुर्रन को अभी अपने पहले टेस्ट का इंतजार है इससे पहले 22 साल के कुर्रन ने देश के लिए 1 वनडे और तीन टी 20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 मुकाबले में इनका प्रदर्शन शानदार था जहां उन्होंने 6 विकेट झटके थे.

इंग्लैंड को इस सीरीज में आने से पहले ही बड़ा झटका लगा है. उसके स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहले ही ब्रिस्टल विवाद के कारण टीम में नहीं हैं. फिन को उनके स्थान पर टीम में चुना गया था.

टोबी रोलैंड जोंस भी चोट के कारण इंग्लैंड टीम से पहले ही बाहर हैं. जबकि मोईन अली भी चोटिल बताए जा रहे हैं.