Steven Smith Test Record: ऑस्ट्रलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. यहां स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. उन्होंने मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शतक जड़ महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया. स्टीव स्मिथ के नाम अब कुल 30 टेस्ट शतक हो चुके हैं.
स्टीव स्मिथ अब ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में मैथ्यू हेडन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. यहां पहले नंबर पर रिकी पोंटिंग (41) और दूसरे पायदान पर स्टीव वॉ (32) मौजूद हैं. वैसे, ओवरऑल टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में स्मिथ संयुक्त रूप से 12वें पायदान पर हैं. यहां पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर काबिज हैं. सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 51 शतक जड़े हैं.
स्टीव स्मिथ टी20 और वनडे में तो इतने मुकाम हासिल नहीं कर सके लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह लगातार रन बना रहे हैं. वह अब तक 92 टेस्ट मैचों का 162 पारियों में 60.89 की औसत से 8647 रन बना चुके हैं. यहां खास बात यह है कि टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-50 बल्लेबाजों में स्मिथ बैटिंग एवरेज के मामले में डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं.
सिडनी टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त ले चुकी ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट में भी अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी है. सिडनी टेस्ट में दो दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 विकेट खोकर 475 रन बना चुकी है. खराब रोशनी के कारण पहले दिन महज 47 ओवर फेंके जा सके थे.
यह भी पढ़ें...
Watch: 155 kmph की स्पीड से गेंद फेंक पलटा मैच, उमरान मलिक ने ऐसे दिखाया रफ्तार का जादू