Steven Smith Captaincy Record: भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में स्टीव स्मिथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होंगे. वह पूरे 5 साल बाद वनडे टीम की कप्तानी करेंगे. मार्च 2018 में हुए बॉल टेंपरिंग केस के बाद से उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटना पड़ा था. हालांकि इसके बाद टेस्ट मैचों में तो उन्हें कुछ मौकों पर अपने नियमित कप्तान की गैर मौजूदगी के कारण कप्तानी का मौका मिल गया था लेकिन वनडे में ऐसी नौबत पहली बार आई है.
स्टीव स्मिथ ने पहली बार साल 2015 में वनडे टीम की कप्तानी संभाली थी. 2018 तक वह ऑस्ट्रेलिया टीम के नियमित कप्तान रहे थे. उन्होंने इन तीन सालों में कुल 51 वनडे मैचों में कप्तानी की. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने वाले सातवें खिलाड़ी हैं. अपनी कप्तानी में स्मिथ का प्रदर्शन 50-50 रहा है. स्मिथ ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 25 मैचों में जीत दिलाई और 23 मैचों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. यहां तीन मैच बेनतीजा भी निकले.
बतौर कप्तान कैसा रही है स्मिथ की बल्लेबाजी?
स्टीव स्मिथ ने बतौर कप्तान 51 वनडे मैचों की 50 पारियों में 1984 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 45.09 और स्ट्राइक रेट 84.96 रहा है. ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान रहते हुए उन्होंने 5 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं. स्टीव स्मिथ का ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने कुल 139 वनडे खेले हैं और इन मैचों की 124 पारियों में उन्होंने 45.11 की औसत और 87.64 के स्ट्राइक रेट से 4917 रन बनाए हैं. यानी भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में स्मिथ के पास वनडे में 5 हजार रन पूरे करने का मौका होगा.
भारत के खिलाफ शानदार है स्मिथ का वनडे रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 21 वनडे मैच खेले हैं. यहां उन्होंने 62.38 के लाजवाब बल्लेबाजी औसत 105.05 के स्ट्राइक रेट से 1123 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने सबसे ज्यादा वनडे रन भारतीय टीम के खिलाफ ही बनाए हैं.
यह भी पढ़ें...