भारत और वेस्टइंडीज के बीच जैसे ही टेस्ट सीरीज खत्म हुई फैंस और पूर्व क्रिकेटर के बीच इस बात को लेकर बहस होने लगी कि क्या विराट कोहली भारत के अभी तक के बेस्ट कप्तान हैं? यहां कोहली के नाम 28 टेस्ट जीत हो गए थे जो उन्होंने धोनी के 27 टेस्ट जीत को पीछे कर हासिल किया था. विराट कोहली ने ये कारनामा 48 टेस्ट में किया किया. वहीं धोनी ने साल 2014 से ही टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी.
विराट कोहली पहले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से सीरीज अपने नाम की वहीं श्रीलंका और वेस्टइंडीज में भी वो सीरीज जीते. लेकिन भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी को ऐसा नहीं लगता है. किरमानी अभी भी धोनी को बेस्ट मानते हैं. उन्होंने कहा कि हम सदी में एक न एक बेस्ट कप्तान होता है. मेरी नजरों में वो धोनी हैं क्योंकि वो तीनों फॉर्मेट में टीम को नंबर 1 पर लेकर गए.
उन्होंने आगे कहा कि, '' इसके बाद विराट कोहली ने कप्तानी ली. हालांकि उन्हें अभी काफी कुछ हासिल करना होगा. आप उन्हें इतनी जल्दी बेस्ट कप्तान नहीं बोल सकते. कोहली को अभी काफी लंबा रास्ता तय करना है.
बता दें कि किरमानी ने भारतीय टीम के लिए 88 टेस्ट, 49 वनडे और 234 विकेटकीपिंग कैच लिए हैं.
अभी भी विराट कोहली को बेस्ट कप्तान नहीं कहा जा सकता- सैयद किरमानी
ABP News Bureau
Updated at:
05 Sep 2019 01:24 PM (IST)
भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी को ऐसा नहीं लगता है. किरमानी अभी भी धोनी को बेस्ट मानते हैं. उन्हें अभी काफी कुछ हासिल करना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -