(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IRE vs SCO: बेकार गई पॉल स्टर्लिंग की धमाकेदार पारी, मैच का नहीं निकला कोई नतीजा
पॉल स्टर्लिंग की 81 रन की धमाकेदार पारी के बावजूद आयरलैंड और स्काटलैंड के बीच त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का मैच टाई छूटा. पिछले साल टेस्ट दर्जा हासिल करने वाले आयरलैंड के सामने 186 रन का लक्ष्य था. उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन स्टर्लिंग ने 41 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 81 रन की शानदार पारी खेली.
डिवेंटर: पॉल स्टर्लिंग की 81 रन की धमाकेदार पारी के बावजूद आयरलैंड और स्काटलैंड के बीच त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का मैच टाई छूटा. पिछले साल टेस्ट दर्जा हासिल करने वाले आयरलैंड के सामने 186 रन का लक्ष्य था. उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन स्टर्लिंग ने 41 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 81 रन की शानदार पारी खेली.
इसके अलावा सिमी सिंह ने 26, कप्तान गैरी विल्सन ने 20 और ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने 28 रन बनाये लेकिन आखिर में उसकी टीम छह विकेट पर 185 रन ही बना पायी. टी-20 क्रिकेट में यह 10वां मौका था जब कोई मैच टाई पर छूटा है.
इससे पहले स्काटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 185 रन बनाये थे. उसकी तरफ से कप्तान काइल कोएत्जर (54) ने अर्द्धशतक जमाया जबकि ओपनर बल्लेबाज जार्ज मुंसे (46) और कैलम मैकलायड (46) ने भी उपयोगी योगदान दिया.
आयरलैंड को आखिरी ओवर में सात रन की दरकार थी और केविन ओ ब्रायन क्रीज पर थे. साफयान शरीफ ने हालांकि केविन को पहली गेंद पर आउट कर दिया और अगली पांच गेंदों पर केवल छह रन दिये. आखिरी गेंद पर आयरलैंड को तीन रन चाहिए थे लेकिन स्टुअर्ट थाम्पसन (नाबाद सात) दो रन ही बना पाये और मैच टाई समाप्त हुआ.