नई दिल्ली: नाइट क्लब के बाहर मापरीट के मामले में दोषी पाए गए इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए राहत की खबर आई है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने स्टोक्स की टीम में वापसी के लिए रास्ता साफ कर दिया है. ईसीबी ने एक बैठक के बाद यह फैसला लिया कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए स्टोक्स को टीम में शामिल किया जाएगा. यह त्रिकोणीय सीरीज फरवरी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला जाएगा.
इस घोषणा से हालांकि ईसीबी को अजीबोगरीब स्थिति में पहुंचा दिया है क्योंकि जब उन पर आरोप नहीं लगे थे तब उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया था और अब जबकि उनके खिलाफ आरोप तय हो गये तब उसके दो दिन बाद उनको चयन के लिये उपलब्ध रखने का फैसला कर दिया.
ईसीबी ने कहा कि यह फैसला करने से पहले सभी पहलुओं पर विचार किया गया और इस पर सहमति बनी कि स्टोक्स के नाम पर अब इंग्लैंड की टीम में चयन के लिये विचार किया जा सकता है.
इससे पहले पिछले साल 25 सितंबर को ब्रिस्टल के एक नाइट क्लब के बाहर मारपीट के आरोप में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस घटना के बाद स्टोक्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज से भी बाहर होना पड़ा लेकिन बोर्ड के इस फैसले के बाद स्टोक्स एक बार फिर नेशनल टीम की तरफ से खेल सकते हैं.
तीन महीने पहले हुए इस विवाद के बाद स्टोक्स के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी गई है और ब्रिटेन की क्रॉउन प्रोसेक्यूसन सर्विस(CPS) ने उन पर पब्लिक प्लेस में मार-पीट करने और शांति भंग करने का दोषी पाया गया. तीन महीने पहले स्टोक्स पर ब्रिस्टल नाइट क्लब के बाहर झगड़ा करने का आरोप लगा था. जिसमें एक व्यक्ति की आंखें पूरी तरह चोटिल हो गई थी.
बोर्ड के इस फैसले के बाद आईपीएल टीम मालिकों को भी राहत मिली होगी. दरअसल चार्जशीट फाइल होने के बाद यह कहा जा रहा था कि स्टोक्स को कम से कम दो साल के लिए जेल की हवा खानी पड़ सकती है. अगर ऐसा होता तो स्टोक्स आईपीएल में नहीं खेल पाते. आपको बता दें स्टोक्स आईपीएल सीजन-10 में सबसे महंगे ऑलराउंडर थे.
बिते कुछ समय से स्टोक्स ने क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में बेहतरीन प्रर्दशन किया है ऐसे में आईपीएल के सभी टीम मालिकों की नजर उनपर बनी रहेगी.