नई दिल्ली/जयपुर: कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 65) और संजू सैमसन (40) की उपयोगी पारियों के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया लेकिन राजस्थान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 140 रन ही बना सकी.


राजस्थान की टीम की इस मुकाबले में हार के साथ उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि 7 में से चार मुकाबले गंवाकर अंकतालिका में पांचवे स्थान पर मौजूद राजस्थान के लिए अब आने वाले सभी मैच बेहद अहम है.


लेकिन कल रात हार के बाद भी राजस्थान के एक खिलाड़ी ने ऐसा स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाया जिससे लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. जी हां, हैदराबाद की पारी के 9वें ओवर की पहली गेंद पर एलेक्स हेल्स ने लेग साइड पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन ये फ्लैट शॉट हवा में सीधे बेन स्टोक्स के पास चला गया. स्टोक्स ने बेहतरीन एफर्ट दिखाते हुए गेंद की तरफ दौड़ते हुए गए और इस कैच को लपकने की कोशिश की. लेकिन वो इस कैच पकड़ नहीं सके.


लेकिन उन्होंने यहां पर इमानदारी से खेल खेलने का बेहतरीन नमूना पेश किया और गेंद छटकते ही अंपायर की तरफ इराशा कर दिया कि ये कैच नहीं है. बेन स्टोक्स की इस जैन्टलमैन स्पिरिट के लिए उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है.


देखें वीडियो:






हालांकि कल बेन स्टोक्स बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके और शून्य के स्कोर पर आउट होकर लौट गए.


हैदराबाद की आठ मैचों में यह छठी जीत है, जबकि राजस्थान को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है.