नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 ओवर में 44 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और मुश्किल दिख रहे मैच में अपनी टीम को जीत दिला दी. मैच विनिंग परफॉर्मेंस देने के साथ ही मिशेल स्टार्क ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने का बेहद ही खास मुकाम भी हासिल किया.
स्टार्क का यह 77वां वनडे मैच था और उन्होंने सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने के मामले में पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक का रिकार्ड तोड़ा. मुश्ताक ने 78 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (81 मैच) इस सूची में तीसरे, आस्ट्रेलिया के ब्रेट ली (82) चौथे और श्रीलंका के अजंता मेंडिस (84) पांचवें स्थान पर हैं.
वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले मिशेल स्टार्क की फॉर्म और फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई थी. लेकिन वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में उन्होंने मैच में ना सिर्फ 5 विकेट हासिल किए, बल्कि मुश्किल समय में अपनी टीम को महत्वपूर्ण सफलता भी दिलाई.
एक ओवर में बदल दिया मैच
वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में जीत की तरफ बढ़ रही थी और उसे 30 गेंदों में 37 रनों की जरूरत थी. तभी स्टार्क गेंदबाजी करने आए और उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच का रुख ऑस्ट्रेलिया की तरफ मोड़ दिया. इसके बाद अपने 10वें ओवर में स्टार्क ने मैच का 5वां और अपना 150वां विकेट हासिल करके ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की कर दी.
स्टार्क ने हासिल किया बेहद ही खास मुकाम, वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
ABP News Bureau
Updated at:
07 Jun 2019 04:35 PM (IST)
वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन स्टार्क ने एक ओवर में दो विकेट लेकर मैच को पलट दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -