इंग्लैंड में दिखा भारतीय तेज गेंदबाजों का कहर, 100 साल में कभी नहीं दिखी थी ऐसी गेंदबाजी
साउथैंप्टन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन के पहले ही सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तहस नहस कर दिया.
![इंग्लैंड में दिखा भारतीय तेज गेंदबाजों का कहर, 100 साल में कभी नहीं दिखी थी ऐसी गेंदबाजी strike rate of indias pace bowlers in this series is the best for any visiting team in england in over 100 years इंग्लैंड में दिखा भारतीय तेज गेंदबाजों का कहर, 100 साल में कभी नहीं दिखी थी ऐसी गेंदबाजी](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/08/dVvHwukeiI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साउथैंप्टन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन के पहले ही सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तहस नहस कर दिया. लंच तक इंग्लैंड के चार विकेट पवेलियन लौट चुके हैं और स्कोर सिर्फ 57 रन हुआ है.
आमतौर पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को औसत से कम ही आंका जाता रहा है लेकिन इस बार के पेस अटैक ने इंग्लैंड में ऐसी गेंदबाजी की है कि जो कि 100 साल में भी देखने को नहीं मिला.
भारतीय तेज गेंदबाजों ने चार टेस्ट की सात पारी में अब तक 42 विकेट चटका दिए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 43 का है जो कि इस देश में किसी भी तेज गेंदबाजी अटैक से बेहतर है. इससे पहले 1997 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने 45 के स्ट्राइक रेट से इंग्लैंड के 77 विकेट झटके थे.
भारतीय पेस अटैक की अगुवाई इशांत शर्मा कर रहे हैं जिन्होंने अब तक(चौथे टेस्ट का पहला सेशन) 12 विकेट चटकाए हैं, उनके बाद 10 विकेट के साथ हार्दिक पांड्या आते हैं जबकि बुमराह के खाते में 9 विकेट आए हैं.
बात अगर इस लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की करें तो इससे पहले 1986 में भारतीय तेज गेंदबाजों ने तीन मैच की सीरीज में 41 विकेट लिए थे और उनका स्ट्राइक रेट 51.2 का था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)