Stuart Binny Mayanti Langer Story Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी का घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. इसके बाद उन्होंने इंडियन क्रिकेट लीग 2007 में दमदार प्रदर्शन कर खुद का नाम बनाया. बिन्नी को इसके बाद भारतीय टीम में भी जगह मिल गई. लेकिन उनका इंटरनेशनल करियर प्रभावी नहीं रहा. इसके साथ-साथ उन्हें ज्यादा मैचों में खेलने का मौका भी नहीं मिली. बिन्नी ने साल 2012 में टीवी प्रजेंटर मयंती लैंगर से शादी. इसकी वजह से वे काफी चर्चा में रहे.
स्टुअर्ट बिन्नी क्रिकेट करियर की शुरुआत में कर्नाटक के लिए खेलते थे. लेकिन वे अपनी जगह नहीं बना पाए. उन्होंने 2003 में डेब्यू मैच खेला था. लेकिन इसके बाद उन्हें इंडियन क्रिकेट लीग 2007 के लिए साइन किया गया. इस टूर्नामेंट में उन्होंने ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए शानदार प्रदर्शन किया और अपनी जगह निश्चित कर ली. इसके बाद उन्हें 2014 में भारतीय टीम में जगह मिली. लेकिन वे टीम इंडिया में जगह फिक्स नहीं कर पाए और छोटे से करियर के बाद टीम से बाहर हो गए.
बिन्नी क्रिकेट करियर के साथ-साथ निजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा में रहे हैं. उन्होंने साल 2012 में टीवी प्रजेंटर मयंती लैंगर से शादी की. मयंती बेहद खूबसूरत हैं. बिन्नी पूर्व दिग्गज क्रिकेट रोजर बिन्नी के बेटे हैं.
गौरतलब है कि स्टुअर्ट को भारत के लिए सिर्फ 6 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 194 रन बनाए और 3 विकेट लिए. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 14 वनडे मैच खेलते हुए 230 रन बनाए. इसके साथ-साथ बिन्नी ने वनडे मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 3 इंटरनेशनल टी20 मैच भी खेले हैं.
स्टुअर्ट बिन्नी का घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 95 फर्स्ट क्लास मैचों में 4796 रन बनाए हैं और 148 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि लिस्ट ए के 100 मैचों में 1788 रन बना चुके हैं. वे लिस्ट ए में 99 विकेट ले चुके हैं. बिन्नी आईपीएल के 95 मैचों में 880 रन बना चुके हैं और उन्होंने 22 विकेट भी लिए हैं.
यह भी पढ़ें : India Playing 11: गायकवाड़-अक्षर और आवेश की छुट्टी तय! उमरान को मिल सकता है डेब्यू का मौका