(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stuart Binny Retirement: स्टुअर्ट बिन्नी ने किया क्रिकेट से संन्यास का एलान, भारत के लिए वनडे में ये खास रिकॉर्ड है इनके नाम
Stuart Binny Retirement: 37 वर्षीय बिन्नी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. टीम इंडिया की ओर से बिन्नी ने छह टेस्ट, 14 वनडे और तीन टी20 खेलें हैं.
Stuart Binny Retirement: भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. 37 वर्षीय बिन्नी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. बिन्नी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कर्नाटक के लिए अपने करियर की शुरुआत की थीं. टीम इंडिया की ओर से बिन्नी ने छह टेस्ट, 14 वनडे और तीन टी20 खेलें हैं. भारत की ओर से वनडे इंटरनेशनल में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड भी बिन्नी के ही नाम दर्ज है.
बता दें कि स्टुअर्ट बिन्नी 1983 की विश्व विजेता टीम के सदस्य और भारत के महान ऑलराउंडर रोजर बिन्नी के बेटे हैं. स्टुअर्ट बिन्नी ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा, "मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैंने फर्स्ट क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों से संन्यास का फैसला किया है. इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की है और मैं आप सभी का शुक्रगुजार हूं." इस मौके पर बिन्नी ने बीसीसीआई, अपनी सभी टीमों, साथी खिलाड़ियों और कोचों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने एक क्रिकेटर के तौर पर उन्हें आगे ले जाने में मदद की.
बांग्लादेश के खिलाफ बिन्नी ने लिए थे चार रन देकर छह विकेट
स्टुअर्ट बिन्नी के नाम भारत की ओर से वनडे इंटरनेशनल में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने ये कारनामा जून, 2014 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इंटरनेशनल मैच में किया था. बिन्नी ने इस मैच में चार रन देकर बांग्लादेश के छह बल्लेबाजों को आउट किया था. ये आज तक के भारतीय वनडे क्रिकेट के इतिहास बेस्ट बॉलिंग फिगर हैं. बिन्नी से पहले ये रिकॉर्ड भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम दर्ज था. जिन्होंने 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 रन देकर छह विकेट चटकाए थें.
डेब्यू टेस्ट में बिन्नी ने बनाए थे 78 रन
स्टुअर्ट बिन्नी ने भारत के पूर्व दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में छह टेस्ट मैच खेले थें. जुलाई, 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. बिन्नी ने अपने डेब्यू मैच की दूसरी पारी में शानदार 78 रनों की पारिन खेली थीं. टेस्ट मैचों में बिन्नी का ये एकमात्र अर्धशतक है. इसके बाद वो टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए. फ़्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टी20 मुकाबला बिन्नी के करियर के लिए सबसे खराब रहा. इस मैच में एविन लूइस ने बिन्नी के एक ही ओवर में पांच छक्के जड़ते हुए 31 रन स्कोर किए थे.
यह भी पढ़ें
Avani Lekhara Wins Gold: रीढ़ की हड्डी में चोट के बाद पिता ने बढ़ाया था हौसला, आज बेटी ने किया कमाल