Stuart Broad: सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड, इस दिग्गज को पछाड़ा
ENG vs SA: स्टुअर्ट ब्रॉड ने ओवल टेस्ट में रविवार को दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए. इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में उनके विकटों की संख्या 566 पर पहुंच गई है.
![Stuart Broad: सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड, इस दिग्गज को पछाड़ा Stuart Broad 2nd most successful Fast Bowler in Test Cricket breaks Glenn McGrath Record Stuart Broad: सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड, इस दिग्गज को पछाड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/12/5fd362d6e3dad8043860b8e6c1be3e531662977003820300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stuart Broad Test Wickets Record: इंग्लिश बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) को पछाड़ा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे ओवल टेस्ट में 7 विकेट चटकाकर उन्होंने यह बड़ा मुकाम हासिल किया है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाजों में उनसे आगे अब केवल जेम्स एंडरसन हैं.
स्टुअर्ड ब्रॉड ने ओवल टेस्ट में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 4 विकेट झटके थे. इसके बाद रविवार को उन्होंने प्रोटियाज की दूसरी पारी में 3 विकेट निकाले. इसी के साथ इस टेस्ट में दमदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अपने कुल टेस्ट विकटों की संख्या 566 पर पहुंचा दी. ग्लेन मैक्ग्रा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट दर्ज हैं.
A 564th Test wicket for @StuartBroad8, the second highest ever for a seam bowler. pic.twitter.com/mu5XtmWGcR
— England Cricket (@englandcricket) September 11, 2022
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ब्रॉड पांचवें सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 159 टेस्ट मैचों में 27.77 की गेंदबाजी औसत से 566 विकेट लिए. टेस्ट के टॉप-5 गेंदबाजों में उनसे आगे अनिल कुंबले (619 विकेट), जेम्स एंडरसन (665 विकेट), शेन वॉर्न (708 विकेट) और मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) काबिज हैं. टेस्ट के इन टॉप-5 गेंदबाजों में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज शामिल हैं.
इंग्लिश गेंदबाजी अटैक का खास हिस्सा हैं ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिसंबर 2007 में टेस्ट डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वह इंग्लैंड टीम के लिए लगातार खेल रहे हैं. उन्होंने साथी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ मिलकर अपनी टीम को कई अहम टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई है. यह जोड़ी दुनिया की सर्वकालिक महान तेज गेंदबाज जोड़ी में शुमार हो चुकी है.
यह भी पढ़ें...
Sourav Ganguly: कोहली से तुलना पर बोले BCCI अध्यक्ष, 'विराट मुझसे ज्यादा बेहतर खिलाड़ी'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)