ENG Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने बेहद ही खास मुकाम हासिल किया है. लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले ब्रॉड दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले जेम्स एंडरसन ने लॉडर्स के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट 100 विकेट हासिल किए.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन ब्रॉड ने काएले को बेन फोकस के हाथों कैच आउट करवाया. इसके साथ ब्रॉड के लॉडर्स के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे हुए. इतना ही नहीं ब्रॉड की एंट्री एक और खास क्लब में हुई है.
स्टुअर्ट ब्रॉड दुनिया के चौथे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक ही मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. ब्रॉड और एंडरसन के अलावा इस क्लब में श्रीलंका के दो स्टार स्पिनर शामिल हैं. मुथैया मुरलीधरन और रंगना हेरथ ने टेस्ट क्रिकेट में एख ही मैदान पर 100 विकेट हासिल किए.
मुरलीधरन के नाम पर है रिकॉर्ड
ब्रॉड के पास इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लैन मैकग्रा को पछाड़ने का भी मौका है. मैकग्रा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट हैं. ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 553 विकेट ले चुके हैं. अगर ब्रॉड इस सीरीज में 11 और विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह दुनिया के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे.
एक मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो कोलंबो स्पोर्ट्स ग्राउंड पर मुरलीधरन ने 166 विकेट हासिल किए. एंडरसन लॉडर्स के मैदान पर 117 विकेट ले चुके हैं. रंगना हेरथ गाले के मैदान पर 102 विकेट लेने में कामयाब रहे थे. अब ब्रॉड की एंट्री भी इस क्लब में हो चुकी हैं.