ENG vs NZ Test Series: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 जून से शुरू हो रहे लॉर्ड्स टेस्ट के लिए अपने दो वेटरन गेंदबाजों को एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है. इंग्लिश टेस्ट टीम (England Test Team) के नए कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और कोच ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) ने जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) पर भरोसा जताया है और इन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. इसके साथ ही डरहम के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स (Matthew Potts) को भी प्लेइंग इलेवन में रखा गया है. वह इस मैच के साथ टेस्ट डेब्यू करेंगे.


39 वर्षीय जेम्स एंडरसन और 35 वर्षीय ब्रॉड को इस साल हुई वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया था. एशेज सीरीज में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण इन दोनों गेंदबाजों को लंबे अरसे बाद इंग्लिश टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी. हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद न्यूजीलैंड सीरीज के लिए इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों को फिर से स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया.


एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं. वह अब तक 640 विकेट ले चुके हैं. ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर हैं. शुरुआती दो स्थानों पर स्पिनर्स का कब्जा है. वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड भी 500 से ज्यादा विकेट लेकर इस लिस्ट में छठे पायदान पर हैं. दोनों तेज गेंदबाज पिछले एक दशक से इंग्लैंड के लिए मैच विजेता गेंदबाज रहे हैं.


लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, एलेक्स लीस, ऑली पॉप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, बेन फॉक्स, मैथ्यू पॉट्स, जैक लिच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: इन 5 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट रहा 180 से भी ज्यादा, जानिए किस नंबर पर रहे दिनेश कार्तिक


Watch: धनश्री वर्मा के साथ जोस बटलर ने लगाए ठुमके, चहल ने दिए मजेदार रिएक्शन