लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को उम्मीद है टेस्ट मैचों में नयी गेंद के उनके जोड़ीदार जेम्स एंडरसन नवंबर में शुरू होने वाली ऐशेज श्रृंखला में ‘बड़ी भूमिका’ निभाएंगे.



हाल ही में 35वां जन्मदिन मनाने वाले एंडरसेन की फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वे खुद को पांच मैचों की इस लंबी श्रृंखला में फिट रख पाएंगे.



वेस्टइंडीज के साथ इंग्लैंड की घरेलू श्रृंखला शुरू होने पहले आयोजित एक कार्यक्रम में ब्रॉड ने कहा कि उन्हें इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि हालात चाहे जैसे भी हों टीम की गेंदबाजी एंडरसन के इर्द-गिर्द घूमेगी.



उन्होंने कहा,‘‘मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि वह ऐशेज में शानदार प्रदर्शन करेंगे. पिछले दो वर्षों में उनकी गेंदबाजी का औसत 14-15 के करीब रहा है. सब को पता है कि जब गेंद स्विंग होती है तो उनका प्रदर्शन और निखर जाता है.’’ 



एंडरसन और ब्रॉड की जोड़ी ने 94 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के लिये मिलाकर 720 विकेट झटके हैं. टेस्ट मैचों में एंडरसन देश की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 126 टेस्ट में 27.90 की औसत से 487 विकेट लिये हैं.