India Vs England: भारत के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इतिहास रच दिया है. स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज बन गए हैं. ब्रॉड ने यह मुकाम मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद शमी को पवेलियन वापस भेजकर हासिल किया.
इस मैच से पहले ब्रॉड को यह मुकाम हासिल करने के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी. हालांकि मैच के पहले दिन ब्रॉड को कोई कामयाबी नहीं मिली. लेकिन दूसरे दिन पहले ही सेशन में ब्रॉड इतिहास रचने में कामयाब हो गए.
ब्रॉड से पहले तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 550 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम दर्ज है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 800 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा. दूसरे नंबर पर 708 विकेट के साथ शेन वॉर्न हैं.
ब्रॉड के पास है बेहतरीन मौका
स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ और इंग्लैंड के सबसे शानदार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. एंडरसन ने 654 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. भारत के स्टार गेंदबाज रहे अनिल कुंबले के नाम 619 विकेट दर्ज हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का नंबर आता है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट हासिल किए. ब्रॉड के पास मैकग्रा को जल्द ही पछाड़ने का मौका है.
वहीं एजबेस्टन टेस्ट की बात करें तो दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पारी को 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन से आगे बढ़ाया है. ऋषभ पंत के बाद रविंद्र जडेजा भी एजबेस्टन टेस्ट में शतक जड़ने में कामयाब हो गए हैं.
Rishabh Pant का मुरीद हुआ क्रिकेट जगत, सचिन से लेकर गांगुली तक ने की जमकर तारीफ