ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इतिहास रच दिया है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने चौथे टेस्ट के पहले दिन तीसरे सेशन में हेड को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे किए. टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट हासिल करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. ब्रॉड से पहले मुरलीधरन, शेन वॉर्न, एंडरसन और अनिल कुंबले ने यह मुकाम हासिल किया है.


चौथे टेस्ट की शुरुआत से पहले यह मुकाम हासिल करने के लिए ब्रॉड को दो विकेट लेने की जरूरत थी. चौथे टेस्ट के पहले दिन ही ब्रॉड ने दो विकेट हासिल कर लिए. ब्रॉड ने दिन की शुरुआत में ही खवाजा को पवेलियन वापस भेज दिया था. इसके साथ ही ब्रॉड 599 विकेट पर पहुंच गए थे. तीसरे सेशन की शुरुआत में ब्रॉड ने हेड को 48 के स्कोर पर आउट कर दिया. इस विकेट के साथ ही ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लिए.


ब्रॉड को टेस्ट क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने के लिए 16 साल लगे. ब्रॉड ने साल 2007 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. ब्रॉड ने इसके बाद सबसे लंबे फॉर्मेट में कभी वापस मुड़कर नहीं देखा. 166वें टेस्ट में ब्रॉड ने 600 विकेट पूरे किए. ब्रॉड इस मुकाम को हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे तेज गेंदबाज हैं. ब्रॉड के साथ खिलाड़ी एंडरसन भी टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं.


पांच गेंदबाजों को मिले हैं 600 से ज्यादा विकेट


ब्रॉड और एंडरसन से पहले इस लिस्ट में सिर्फ स्पिनर्स का ही जलवा रहा है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम दर्ज है. मुरलीधरन ने 800 विकेट हासिल किए हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का नंबर आता है. वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट हासिल किए. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर एंडरसन हैं जो कि 688 विकेट हासिल कर चुके हैं.


भारत के अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. हालांकि ब्रॉड के पास कुंबले को पछाड़कर इस लिस्ट में चौथा स्थान हासिल करने का मौका है.