Stuart Broad: एक ओवर में 6 छक्के खाने से लेकर 600 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने तक स्टुअर्ट ब्रॉड का सफर
ENG vs AUS: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 600 विकेट लेने वाले अब दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले सिर्फ जेम्स एंडरसन ऐसा करने में कामयाब हो सके थे.
![Stuart Broad: एक ओवर में 6 छक्के खाने से लेकर 600 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने तक स्टुअर्ट ब्रॉड का सफर Stuart Broad Completed 600 Wickets In Test Cricket And Becomes 2nd Pacer In Test Cricket History To Achieve This Feat Look At His Journey Stuart Broad: एक ओवर में 6 छक्के खाने से लेकर 600 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने तक स्टुअर्ट ब्रॉड का सफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/20/3c3967e89134ad68937fde0c1eab4d771689820010456786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stuart Broad Completes 600 Test Wickets: इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड अब टेस्ट क्रिकेट के उन चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं, जिनके नाम पर 600 या उससे अधिक विकेट दर्ज हैं. एशेज सीरीज 2023 के चौथे टेस्ट में जब ब्रॉड ने पहले दिन के खेल में ट्रेविस हेड का विकेट लिया तो वह जेम्स एंडरसन के बाद 600 विकेट पूरे करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज भी है. ब्रॉड के लिए यहां तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है.
अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने काफी सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं और उन चुनौतियों का सामने करते हुए लगातार आगे बढ़े हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला दिसंबर 2007 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इससे पहले ही वर्ल्ड क्रिकेट में उन्हें युवराज सिंह की वजह से उन्हें एक अलग पहचान मिल चुकी थी.
साल 2007 में साउथ अफ्रीका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के लगा दिए थे. इस स्थिति को खुद को निकालना ब्रॉड के लिए आसान काम नहीं था, लेकिन उन्होंने लगातार अपनी बॉलिंग पर ध्यान लगाते हुए तीनों फॉर्मेट में खुद की जगह को पक्का रखा. हालांकि ब्रॉड ने साल 2014 के बाद से टी20 और साल 2016 के बाद से वनडे फॉर्मेट खेलना छोड़ दिया था.
𝗧𝗵𝗲 moment.#EnglandCricket | #Ashes https://t.co/lz2j0t9LN5 pic.twitter.com/9RxHutgLDC
— England Cricket (@englandcricket) July 19, 2023
Mr Ashes.
— England Cricket (@englandcricket) July 19, 2023
The most Test wickets for England vs Australia 📈
Simply incredible, @StuartBroad8 ❤️ #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/XnfZT6Vwqr
🚨 SIX HUNDRED TEST WICKETS 🚨
— England Cricket (@englandcricket) July 19, 2023
1️⃣0️⃣0️⃣ - Thisara Perera
2️⃣0️⃣0️⃣ - Michael Clarke
3️⃣0️⃣0️⃣ - Chris Rogers
4️⃣0️⃣0️⃣ - Tom Latham
5️⃣0️⃣0️⃣ - Kraigg Brathwaite
6️⃣0️⃣0️⃣ - 𝗧𝗿𝗮𝘃𝗶𝘀 𝗛𝗲𝗮𝗱
England legend. Ashes legend. Stuart Broad. #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/HpWGgBu8PV
सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान लगा रहे स्टुअर्ट ब्रॉड
अब तक स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड टीम के लिए 166 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और सर्वाधिक टेस्ट मुकाबले खेलने के मामले में 5वें स्थान पर हैं. 37 साल के ब्रॉड ने अब तक 27 के औसत से 600 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें वह एक पारी में 20 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. वहीं एशेज में इंग्लैंड की तरफ से अब ब्रॉड सर्वाधिक 149 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.
यह भी पढ़ें...
Watch: ईशान किशन का केक खाने से बचते हुए नजर आए विराट कोहली, वायरल हुआ वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)