Ashes 2023: ब्रॉड के पिता ने मीम शेयर कर डेविड वॉर्नर का उड़ाया मजाक, ICC ने लगा दी फटकार
Stuart Broad: स्टुअर्ट ब्रॉड ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया. जिसके बाद क्रिस ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर का मजाक बनाने वाला मीम ट्वीट किया.
Chris Broad Tweet On David Warner: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लीड्स में खेला जा रहा है. वहीं, इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता और आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने आपत्तिजनक ट्वीट कर डेविड वॉर्नर का मजाक बनाया. दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया. जिसके बाद क्रिस ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर का मजाक बनाने वाला मीम ट्वीट किया. इस आपत्तिजनक ट्वीट के बाद आईसीसी ने क्रिस ब्रॉड को फटकार लगाई है.
आईसीसी ने क्रिस ब्रॉड को लगाई फटकार
लीड्स टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड ने रिकार्ड 17वीं बार डेविड वॉर्नर को आउट किया. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का रिकार्ड स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ खराब रहा है. अब तक एशेज 2023 के तीन टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर को 3 दफा अपना शिकार बना चुके हैं. दरअसल, जो फोटो क्रिस ब्रॉड ने ट्वीट में यूज किया है, वह इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट के फ़ैन्स ‘बार्मी आर्मी’ ने ट्वीट कर शेयर किया था. बहरहाल, अब इस आपत्तिजनक ट्वीट के बाद आईसीसी ने क्रिस ब्रॉड को लताड़ लगाई है. क्रिस ब्रॉड का ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
इंग्लैंड ने मैच पर कसा शिकंजा...
वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम 237 रनों पर सिमट गई. बहरहाल, लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन लगातार बारिश हो रही है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 8 विकेट पर 170 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़त 196 रनों की हो चुकी है. इस वक्त ट्रेविस हेड 82 गेंदों पर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि दूसरे छोड़ पर टॉड मर्फी ट्रेविस हेड का साथ दे रहे हैं. अब तक इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके हैं. जबकि मार्क वुड और मोईन अली को 2-2 कामयाबी मिली. स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वार्नर को आउट किया.
ये भी पढ़ें-
MSD की नेट वर्थ और प्रॉपर्टी जानकर हैरान रह जाएंगे आप, जानिए कहां से करते हैं कितनी कमाई
Ashes 2023: तीसरे टेस्ट के बीच वॉर्नर को कमिंस ने दी सलाह तो ऋषभ पंत बोले- बेस्ट एडवाइस ब्रो