Watch: 'तुम हमेशा इसके लिए याद रखे जाओगे...', बेयरस्टो को आउट करने वाले एलेक्स कैरी पर भड़के स्टुअर्ट ब्रॉड
Stuart Broad: इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड बैटिंग करते वक़्त ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी पर गुस्सा करते हुए दिखाई दिए. ब्रॉड ने जो कुछ कहा वो स्टंप माइक में कैद हो गया.
![Watch: 'तुम हमेशा इसके लिए याद रखे जाओगे...', बेयरस्टो को आउट करने वाले एलेक्स कैरी पर भड़के स्टुअर्ट ब्रॉड Stuart Broad got angry Australian wicketkeeper Alex Carey who out England's Jonny Bairstow watch viral video Watch: 'तुम हमेशा इसके लिए याद रखे जाओगे...', बेयरस्टो को आउट करने वाले एलेक्स कैरी पर भड़के स्टुअर्ट ब्रॉड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/ebf10300063cd7dbe1a82cb9562cffde1688358110233582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stuart Broad Angry On Alex Carey: एशेज़ 2023 का दूसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स पर खेला गया. इस मैच में कई ऐसे पल देखने को मिले, जो क्रिकेट के इतिहास में लंबे वक़्त तक याद रखे जाएंगे. इसमें इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो का विकेट भी शामिल रहा. बेयरस्टो को ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने बड़े ही अनोखे ढंग से आउट किया. बेयरस्टो के इस विकेट पर इंग्लिश गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलेक्स कैरी को खबू खरी-खोटी सुनाई.
मैच में बेयरस्टो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ कैमरून ग्रीन की बाउंसर से बचने के बाद क्रीज़ से बाहर निकले, जिसके बाद एलेक्स कैरी ने उन्हें विकेट के पीछे से थ्रो माकर आउट कर दिया. ये फैसला थर्ड अंपायर के पास गया, जहां इसे आउट करार दिया गया. बेयरस्टो के इस विकेट ने धीरे-धीरे विवाद का रूप धारण कर लिया. इस विकेट के बाद लॉर्ड्स में मौजूद दर्शकों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ नारे तक लगाए.
एलेक्स कैरी पर भड़के स्टुअर्ट ब्रॉड
वहीं मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी बेयरस्टो के इस विकेट के लिए एलेक्स कैरी को जमकर सुनाया. ब्रॉड की बातें स्टंप माइक में कैद हो गईं और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि ब्रॉड ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी से कहे रहे हैं कि तुम्हें सिर्फ इसी बात के लिए याद रखा जाएगा.
ब्रॉड सिर्फ एलेक्स कैरी तक ही सीमित नहीं रहे. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कमिंस पर भी अपना गुस्सा ज़ाहिर किया. ब्रॉड को बेयरस्टो का ये विकेट खेल की भावना के विपरीत लगा. इसके अलावा ब्रॉड जब तक मैदान पर रहे, तब वे बार-बार क्रीज़ पर बल्ला रखते रहे.
Ooof … Broad choosing to hit deep 😅 #Ashes #EnglandCricket #Australia #StuartBroad 🏏 pic.twitter.com/OjGGMs7fyB
— EagleWingzSport (@EagleWingzSport) July 2, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की 2-0 की बढ़त
एशेज़ 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से जीत दर्ज की. वहीं इससे पहले बर्मिंघम के एजबेस्ट में खेले गए मैच में कंगारू टीम ने 2 विकेट से जीत अपने नाम की थी.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)