Stuart Broad On Test Cricket: पिछले दिनों इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इस तेज गेंदबाज ने करियर शानदार रहा. स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया. बहरहाल, अब स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट फॉर्मेट के लिए एक सुझाव दिया है. स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि टेस्ट फॉर्मेट में नो बॉल पर फ्री हिट होना चाहिए. दरअसल, फिलहाल वनडे और टी20 फॉर्मेट में नो बॉल होने पर फ्री हिट मिलती है. यानि, अगर कोई गेंदबाज नो बॉल करता है तो अगली गेंद पर बल्लेबाज आउट नहीं होगा. फ्री हिट पर बल्लेबाज कैच और बोल्ड आउट नहीं होगा, लेकिन रन आउट हो सकता है.


'टेस्ट फॉर्मेट में भी नो बॉल पर फ्री हिट मिले'


लेकिन अब स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट फॉर्मेट में नो बॉल होने पर फ्री हिट की वकालत की है. स्टुअर्ट ब्रॉड स्काई स्पोर्ट्स पर अपने साथी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन और कमेंटेटर साइमन डूल और निक नाइट के साथ बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की तरह टेस्ट क्रिकेट में भी नो बॉल होने पर फ्री हिट का नियम लागू किया जाएगा. स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि टेस्ट फॉर्मेट में एक गेंदबाज के तौर पर आप तीन स्लिप और गली फील्डर के साथ गेंदबाजी करते हैं, लेकिन ऐसे में अगर आप फ्रंट फूट नो बॉल करते हैं तो फ्री हिट होनी चाहिए. जैसा कि वनडे और टी20 फॉर्मेट में होता है.


टेस्ट फॉर्मेट में भी गेंदबाजों को नो बॉल पर सजा मिलनी चाहिए- स्टुअर्ट ब्रॉड


स्टुअर्ट ब्रॉड आगे कहते हैं कि टेस्ट फॉर्मेट में भी गेंदबाजों का सजा मिलनी चाहिए, अगर वह नो बॉल फेंकते हैं. उन्होंने कहा कि टेस्ट फॉर्मेट में ज्यादातर फील्डर बल्लेबाज के आसपास होते हैं, अगर ऐसे में बल्लेबाजों को फ्री हिट मिलती है तो वह बड़ा शॉट खेलेंगे. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि लिमिटेड ओवर की तर्ज पर टेस्ट क्रिकेट में नो बॉल होने पर फ्री हिट मिलना चाहिए. गौरतलब है कि पिछले दिनों स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.


ये भी पढ़ें-


Asian Champions Trophy Hockey: भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया, एशियन चैंपियनशिप से बाहर का रास्ता दिखाया


Asian Champions Trophy Hockey: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय हॉकी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे अश्विन, तस्वीर वायरल