Stuart Broad England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. खेल से लेकर अन्य कई मुद्दों पर ब्रॉड अपनी राय इस सोशल मीडिया वेबसाइट पर लगातार देते रहते हैं. अब ब्रॉड ने एक ऐसा ट्वीट किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल उन्होंने अपनी हाल ही में पैदा हुई बेटी के साथ एक फोटो पोस्ट की है. ब्रॉड की फोटो में देखा जा सकता है कि वह इंग्लैंड का फीफा वर्ल्ड कप मुकाबला देख रहे हैं.


फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "इस तरह के मैचों के लिए मैं आम तौर पर बीयर लिए होता था."


ब्रॉड और उनकी मंगेतर मोली किंग हाल ही में माता-पिता बने हैं. मोली बीबीसी रेडियो 1 में प्रजेंटर हैं और ब्रॉड के साथ रिश्ते में हैं. संयुक्त रूप से किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दोनों ने नन्हें मेहमान के आने की खुशी अपने चाहने वालों के साथ साझा की थी. अब ब्रॉड द्वारा किया गया ताजा ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.


इंग्लैंड को अमेरिका ने ड्रॉ पर रोका


ब्रॉड ने जिस मैच को देखते हुए अपना फोटो शेयर किया है उसमें इंग्लैंड को अमेरिका ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका था. बीते शुक्रवार की रात को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम अमेरिकी डिफेंस को भेद नहीं सकी और साथ ही उन्होंने अपने डिफेंस की रक्षा भी बखूबी किया था. पहले मैच में उन्होंने ईरान के खिलाफ 6-2 के अंतर से बड़ी जीत हासिल की थी. 






यह भी पढ़ें:


FIFA WC 2022: हैरी मैग्वायर ने पूरे किए इंग्लैंड के लिए 50 इंटरनेशनल मुकाबले, वेन रूनी ने खास अंदाज में दी बधाई