ENG vs SA: 36 की उम्र में चीते सी फुर्ती, स्टुअर्ट ब्रॉड ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वायरल हो रहा Video
स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में कगीसो रबाडा का हैरतअंगेज कैच पकड़ा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Stuart Broad Viral Video: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पिछले दिनों अपना 36वां जन्मदिन मनाया, लेकिन उम्र के इस पड़ाव भी ब्रॉड ने ऐसी फुर्ती दिखाई कि हर कोई हैरान रह गया. अब सोशल मीडिया पर स्टुअर्ट ब्रॉड का यह कैच खूब वायरल हो रहा है. वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने कगीसो रबाडा का यह कैच दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 78वें ओवर में लपका. जबकि गेंदबाज मैटी पॉट्स थे.
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
दरअसल, टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी का 78वां ओवर मैटी पॉट्स डाल रहे थे. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज कगीसो रबाडा स्ट्राइक पर थे, लेकिन वह शॉर्ट पिच गेंद को ठीक से नहीं खेल पाए, जिसके बाद मिड-ऑन पर खड़े ब्रॉड ने पीछे की ओर भागते हुए और उछल कर यह शानदार कैच लपका. यह कैच देखकर स्टेडियम में मौजूद हर शख्स हैरान रह गया. वहीं, इस मैच के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक बेहद खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया. स्टुअर्ट ब्रॉड लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले जेम्स एंडरसन ने लॉडर्स के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट 100 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
Oh Broady! 😱
— England Cricket (@englandcricket) August 19, 2022
Live clips: https://t.co/2nFwGblL1E
🏴 #ENGvSA 🇿🇦 | @StuartBroad8 pic.twitter.com/SCkwjfD7g5
स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने नाम किया यह बेहद खास रिकार्ड
गौरतलब है कि स्टुअर्ट ब्रॉड दुनिया के चौथे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक ही मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट अपने नाम किया है. वहीं, इस फेहरिस्त में जेम्स एंडरसन और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और रंगना हेरथ शामिल हैं. दोनों दिग्गज श्रीलंकाई गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक ही मैदान पर 100 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. कोलंबो स्पोर्ट्स ग्राउंड पर मुरलीधरन ने 166 विकेट हासिल किए. एंडरसन लॉडर्स के मैदान पर 117 विकेट ले चुके हैं. रंगना हेरथ गाले के मैदान पर यह कारनामा कर चुके हैं.
ये भी पढे़ं-
जेमिमाह रोड्रिग्स के हाथ में लगी चोट, इंग्लैंड के 100 बॉल वाले टूर्नामेंट में नहीं लेंगी हिस्सा