Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवे टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे स्टुअर्ट ब्रॉड, पढ़ें कैसा रहा करियर
Stuart Broad: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. यह स्टुअर्ट ब्रॉड का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा.
Stuart Broad Career: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. वहीं, इस बीच स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि यह मेरे करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा. दरअसल, शनिवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन का खेल हुआ.
ऐसा रहा स्टुअर्ट ब्रॉड का इंटरनेशनल करियर...
स्टुअर्ट ब्रॉड के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. खासकर, स्टुअर्ट ब्रॉड का टेस्ट करियर शानदार रहा है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने 167 टेस्ट मैच खेले. इसके अलावा उन्होंने 121 वनडे और 56 टी20 मुकाबले खेले. आंकड़े बताते हैं कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 167 टेस्ट मैचों में 27.67 की एवेरज और 55.77 की स्ट्राइक रेट से 602 विकेट झटके.
🚨 BREAKING NEWS 🚨
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) July 29, 2023
Stuart Broad, a bonafide English legend, will retire at the end of the Ashes.
Thank you Broady ❤️ pic.twitter.com/jSV28wpj1W
वनडे और टी20 फॉर्मेट में क्या कहते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड के आंकड़े?
स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट मैचों में 20 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया. जबकि टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 3 बार 10 विकेट झटके. साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट मैच की एक पारी में 28 बार 4 विकेट लिए. वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 121 वनडे मैचों में 178 विकेट अपने नाम किए. जबकि 56 टी20 मैचों में स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम 65 विकेट दर्ज है. हालांकि, स्टुअर्ट ब्रॉड को कभी आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला. इसके अलावा वह इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 मैचों के बजाय लगातार टेस्ट खेलते रहे.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: बारबाडोस वनडे में भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, महज 181 रनों पर सिमटी पूरी टीम
IND vs WI: शुभमन गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 2500 रन, ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का करियर