Watch: गेंद पर था फोकस, इधर गिल्ली उड़कर जा लगी प्राइवेट पार्ट पर, मुस्कुराहट के साथ दर्द छुपाते नजर आए डेविड वॉर्नर
AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गाले टेस्ट के दौरान तीसरे दिन एक कैच लेने के दौरान डेविड वॉर्नर के प्राइवेट पार्ट पर स्टम्प की गिल्ली जा लगी.
![Watch: गेंद पर था फोकस, इधर गिल्ली उड़कर जा लगी प्राइवेट पार्ट पर, मुस्कुराहट के साथ दर्द छुपाते नजर आए डेविड वॉर्नर Stump bail hits David Warner Private Part during SL vs AUS 1st Test Watch Video Watch: गेंद पर था फोकस, इधर गिल्ली उड़कर जा लगी प्राइवेट पार्ट पर, मुस्कुराहट के साथ दर्द छुपाते नजर आए डेविड वॉर्नर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/d2dae89f18ef5ccb12a02cd13d578489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
David Warner: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) के बीच गाले में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान एक मजेदार वाकिया हुआ. मैच के तीसरे दिन लेग स्लीप में खड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) स्टम्प की गिल्ली का शिकार बन गए. उनका ध्यान पूरी तरह कैच लेने पर था और दूसरी तरफ गिल्ली उनके प्राइवेट पार्ट पर जा लगी. वह मुस्कुराहट के साथ दर्द छुपाते नजर आए. इस दौरान साथी खिलाड़ी भी उन्हें देख हंसते नजर आए.
मैच के तीसरे दिन श्रीलंका की टीम 108 रन पर 8 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. पारी के 22वें ओवर में ट्रेविस हेड की एक गेंद जेफ्री वांदरसे के स्टम्प बेल्स उड़ा ले गई. स्टम्प को हिट करने के बाद गेंद लेग स्लिप में खड़े डेविड वॉर्नर की ओर जाने लगी. वॉर्नर का ध्यान इसी गेंद पर था लेकिन गेंद को जकड़ने से ठीक पहले गिल्ली भी उड़ती हुई सीधे उनके प्राइवेट पार्ट पर जा लगी. ऐसे में वॉर्नर गेंद तो नहीं पकड़ पाए लेकिन दर्द से कुछ देर छटपटाते जरूर दिखाई दिए. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी वॉर्नर के साथ हुए इस वाकिये को देखकर हंसते रहे.
Dave Warner copping a bail in the nuts#SLvAUS pic.twitter.com/oRkRRPZ305
— Zeus 🏏🏉 (@Zeus_Cricket) July 1, 2022
Watch the bail 🤕 #SLvAUS pic.twitter.com/lBK93UnvqY
— Hemant (@hemantbuch) July 1, 2022
गाले टेस्ट में तीसरे दिन ही नतीजा निकल आया. यहां ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से शिकस्त दी. इस मैच की पहली पारी में श्रीलंका ने 212 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 321 रन बनाकर 109 रन की विशाल लीड हासिल की थी. इसके बाद श्रीलंका की दूसरी पारी महज 113 रन पर सिमट गई. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियो को जीत के लिए महज 5 रन बनाने थे, जो उन्होंने बिना विकेट खोए बना लिए. इस तरह दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अब 1-0 से आगे हो गई है.
यह भी पढ़ें..
IND vs ENG 5th Test: क्या आखिरी बार आमने-सामने होंगे कोहली और एंडरसन? जहीर खान ने दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)