कप्तान विराट कोहली के शानदार अर्धशतक और अजिंक्यी रहाणे की जिम्मेदारी भरी पारी से भारत ने पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में वापसी कर ली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 172/3 रन बना लिए हैं. इससे पहले आज सुबह मेज़बान टीम 326 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई थी. भारत, ऑसीज़ के पहली पारी के स्कोर से अब भी 154 रन पीछे है.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले 326 रन बनाए. जिसके जवाब में पहली पारी खेलने उतरे भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके दोनों ओपनर्स मुरली विजय और केएल राहुल सस्ते में आउट हो गए. विजय तो खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे. जबकि राहुल 2 रन बनाकर चलते बने. 8 रन के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में थी.
लेकिन तभी कप्तान विराट कोहली ने भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी को संभाला और 74 रनों की साझेदारी कर मुश्किल से निकाला. कप्तान विराट कोहली की बेहतरीन पारी की मदद से भारतीय टीम आगे बढ़ ही रही थी कि तभी 82 के स्कोर पर पुजारा स्टार्क की लेग साइड की गेंद को खेलने की कोशिश में विकेटकीपर टिम पेन को कैच थमा बैठे. उन्होंने 103 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली.
तीसरा विकेट गिरने के बाद लगने लगा था कि अब दिन के आखिरी सेशन में भारत की राह मुश्किल हो जाएगी. आज टीम के उप-कप्तान अजिंक्ये रहाणे अलग ही सोच के साथ मैदान पर उतरे. उन्होंने आते ही अपने आक्रामक तेवर से ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुश्किल में डाल दिया. उनके साथ-साथ विराट कोहली भी बेहतरीन तरीके से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का सामना कर रहे थे.
पहले उन्होंने टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. वहीं इसके बाद उन्होंने अपना 20वां टेस्ट अर्धशतक भी पूरा कर लिया. विराट के बाद रहाणे ने भी दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले अपना अर्धशतक पूरा किया.
उन्होंने अपनी 103 गेंदों की पारी में 6 चौके और एक छक्के के साथ 51 रन बनाए हैं. वहीं कप्तान विराट कोहली ने 9 चौके के साथ शानदार 82 रनों की पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने तक दोनों के बीच शानदार 90 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के विशाल स्कोर के जवाब में भी अब भी मैच में बनी हुई है. भारत अब ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 154 रन पीछे है.