Subramaniam Badrinath On Ravi Ashwin: रवि अश्विन के संन्यास पर लगातार पूर्व क्रिकेटर, फैंस और क्रिकेट के जानकार अपनी राय दे रहे हैं. अब भारत और चेन्नई सुपर किंग्स में रवि अश्विन के साथ खेल चुके सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने बड़ा बयान दिया है. स्टार स्पोर्ट्स तमिल पर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कहा कि पहले टेस्ट में रवि अश्विन को प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया. रवि अश्विन के ऊपर वाशिंगटन सुंदर को तवज्जो दी गई. इसके बाद मैं काफी हैरान हुआ.
'अगर ईमानदारी से कहूं तो रवि अश्विन के साथ...'
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कहा कि अगर ईमानदारी से कहूं तो रवि अश्विन के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया. पर्थ टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि वह मैदान छोड़ना चाहते थे, वह तब मैदान छोड़ना चाहते थे जब वॉशिंगटन सुंदर को उनसे पहले खिलाया गया. इससे पता चलता है कि वह नाखुश थे. वहीं, पर्थ टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन में रवीन्द्र जडेजा और रवि अश्विन के ऊपर वाशिंगटन सुंदर को तवज्जो दी गई, शायद उसके अतिरिक्त हाइट की वजह से... हालांकि, यह कोई पहली दफा नहीं था जब विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में रवि अश्विन को प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया.
'रवि अश्विन के लिए सफर आसान नहीं रहा, लेकिन...'
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ कहते हैं कि रवि अश्विन के लिए सफर आसान नहीं रहा. इस क्रिकेटर को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टेस्ट मैचों में 500 विकेट से ज्यादा लिए. इसके अलावा सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने रवि अश्विन के मानसिक मजबूती की सराहना की. उन्होंने कहा कि रवि अश्विन निराशाओं से निकलना जानते हैं. बताते चलें कि रवि अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. रवि अश्विन ने टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 537 विकेट लिए. भारत के लिए टेस्ट मैचों में रवि अश्विन दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस फेहरिस्त में अनिल कुंबले पहले नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: अश्विन के बाद रोहित-कोहली का नंबर! ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रिटायर होंगे दोनों दिग्गज?
Ravi Ashwin: रोहित-गंभीर की वजह से अश्विन हुए रिटायर! पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा दावा