सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ ने किया क्रिकेट से संन्यास का एलान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ ने बीते दिन शुक्रवार को खेल के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की। चेन्नई सुपर किंग्स के इस पूर्व बल्लेबाज़ को उनकी कलात्मक बल्लेबाज़ी शैली के लिए जाना जाता था.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ ने बीते दिन शुक्रवार को खेल के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की. चेन्नई सुपर किंग्स के इस पूर्व बल्लेबाज़ को उनकी कलात्मक बल्लेबाज़ी शैली के लिए जाना जाता था.
तमिलनाडु के मध्यक्रम के बल्लेबाज बद्रीनाथ ने भारत की तरफ से दो टेस्ट, सात वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहता हूं. अभी यह मेरी प्राथमिकता है. यह फैसला लेने में इसकी भूमिका अहम रही.’’
Just announced my retirement from all forms of cricket, Even though I have not been playing much over the last 2 years, it has been One of the harder things I have done in my life ... decided to pen it down yesterday.. on my 38th birthday .
— subramani badrinath (@s_badrinath) August 31, 2018
बद्रीनाथ पिछले 2 साल से क्रिकेट से दूर चल रहे थे जिसकी वजह से भी उन्होंने अंत में ये फैसला लिया. उन्होंने अपने करियर के इस बड़े फैसले को अपने जन्मदिन के दिन लेना ज़रूरी समझा.
बद्रीनाथ ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 145 मैचों में 54.49 की औसत से 10,245 रन बनाये जिसमें 32 शतक भी शामिल हैं.
वहीं टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में एक अर्धशतक समेत 63 रन बनाए. वहीं वनडे में उनके नाम 79 रन रहे.
भले ही अंतराष्ट्रीय स्तर पर ये बल्लेबाज़ अपने बल्ले की छाप नहीं छोड़ सका हो लेकिन टी20 क्रिकेट और आईपीएल में उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं. टी20 क्रिकेट में उन्होंने 142 मैच खेले जिसमें उन्होंने 28.75 के औसत से 2300 रन बनाए.