कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान का लंदन में दिल का सफल ऑपरेशन किया गया. सू़त्रों के मुताबिक विशेषज्ञों ने लंदन के रॉयल ब्रोमटन अस्पताल में शहरयार का आपरेशन किया.
उन्होंने कहा, ‘‘वह अभी आईसीयू में है लेकिन प्रक्रिया सफल रही और डॉक्टरों ने बताया कि वह एक सप्ताह के अंदर छुट्टी ले सकते हैं.’’ शहरयार के स्वास्थ्य को लेकर पिछले कुछ समय से अटकलबाजियां लगायी जा रही थी और कहा जा रहा था कि वह पीसीबी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
सूत्र के अनुसार, ‘‘वह अब ठीक हैं और उन्हें अपना पद संभालने के लिये इस महीने के आखिर तक पाकिस्तान पहुंच जाना चाहिए. लेकिन वे लंदन में होने के बावजूद बराबर क्रिकेट मामलों से जुड़े रहे और उन्होंने वसीम बारी को पाकिस्तानी टीम का मैनेजर नियुक्त करने को मंजूरी दी.’’