(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Summer of 36: एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने बनाया था 'शर्मनाक' रिकॉर्ड, हर कोई हुआ था हैरान
Team India: भारतीय टीम (IND) पिछले साल ऑस्ट्रेलिया (AUS) दौरे पर गई थी. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. लेकिन इंडिया ने वापसी कर सीरीज जीती थी.
Team India Lowest Score in Test: टीम इंडिया (IND) इस वक्त दक्षिण अफ्रीका (SA) के दौरे पर है, जहां आगामी 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पिछले साल दिसंबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी, जहां चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गई थी. पहले टेस्ट मैच के दौरान 19 दिसंबर 2020 को भारतीय टीम के नाम एक 'शर्मनाक' रिकॉर्ड दर्ज हुआ, जिसे टीम का हर खिलाड़ी भूलना चाहेगा. एडिलेड में खेले गए इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया अपने टेस्ट क्रिकेट के सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. हालांकि पहला मैच गंवाने के बाद टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया और 2-1 से सीरीज जीती थी.
36 रनों पर ऑल आउट हुई थी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला पिछले साल 17 दिसंबर से शुरू हुआ था. मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 244 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम महज 191 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. हालांकि दूसरी पारी में इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और पूरी टीम 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. भारतीय टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन से पूरा विश्व हैरान हुआ. यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने बड़े अंतर से जीता था.
कोई भी बल्लेबाज नहीं छू पाया दहाई का आंकड़ा
हैरानी वाली बात रही कि इस पारी में टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज 10 रनों तक नहीं पहुंच पाया. टीम की तरफ से मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 9 रन बनाए थे. उनके अलावा हनुमा विहारी ने 8, पृथ्वी शॉ ने 4, विराट कोहली ने 4, रिद्धिमान साहा ने 4, उमेश यादव ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 2 और मोहम्मद शमी ने 1 रन बनाया था. जबकि चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 8 विकेट से जीता था.
Ashes: सर डॉन ब्रैडमैन के नाम हैं 19 शतक, इन 4 खिलाड़ियों ने लगाई 10 से ज्यादा सेंचुरी
अच्छी वापसी कर भारत ने जीती थी सीरीज
पहले मैच में करारी शिकस्त मिलने के बाद टीम इंडिया ने अच्छी वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. खास बात यह रही कि पहले मैच के बाद विराट कोहली स्वदेश लौट आए थे और अजिंक्य रहाणे के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई थी. टीम में तमाम युवा खिलाड़ी थे और इन्हीं सब खिलाड़ियों ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.
भारत के टेस्ट में सबसे कम स्कोर
भारत का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 36 रन है, जो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना था. इससे पहले भारतीय टीम 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. साल 1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 58 रनों पर आउट हो गई थी.