Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर जबसे आई है तबसे लगातार उनकी सलामती की दुआ मांगी जा रही है. पंत की कार जलकर पूरी तरह राख हो गई, लेकिन सौभाग्य से वह इस दुर्घटना में बच निकले. पंत को इस दुर्घटना में गंभीर चोट लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं. पंत के जल्द ठीक होने की दुआ हर कोई कर रहा है और अब मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी पंत के लिए एक स्पेशल फोटो बनाया है. उन्होंने रेत पर बनी अपनी कलाकृति के साथ पंत के जल्द ठीक होने की कामना की है.


पंत दिल्ली से अपनी कार लेकर रुड़की जा रहे थे, लेकिन सुबह करीब 05:30 बजे उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि कार पर पंत का कंट्रोल एकदम से खो गया और गाड़ी अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर से टकराई और फिर उछलते हुए दूर जा गिरी. पंत किसी तरह गाड़ी का कांच तोड़कर कुछ लोगों की मदद से बाहर निकले और थोड़ी ही देर बाद गाड़ी जलने लगी. देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई, लेकिन पंत को समय से अस्पताल पहुंचाया गया.


खतरे से बाहर हैं पंत


पंत फिलहाल देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर हैं. उनके पैर के घुटने में और माथे पर चोट लगी है. पीठ पर भी गहरे रगड़ लगे हैं, लेकिन ऐसी कोई चोट नहीं है जिससे उनकी जान को खतरा हो. उनके MRI की रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें सिर में कोई गंभीर चोट सामने नहीं आई है. हालांकि, उनकी कलाई और कोहनी भी गंभीर रूप से चोटिल हुई है और उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में थोड़ा समय लग सकता है.






यह भी पढ़ें:


क्या गाड़ी तेज चलाते हैं ऋषभ पंत? शिखर धवन से मिली कम रफ्तार से चलाने की सलाह