Sunil Gavaskar On Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. सीरीज से पहले इस बात की चर्चा तेज है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं. इस खबर पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर रोहित शर्मा सीरीज में टेस्ट मिस करते हैं, तो पूरी सीरीज के लिए किसी और को टीम इंडिया का कप्तान बना देना चाहिए.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला मिस कर सकते हैं. इस पर गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी, जिस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने असहमति दर्ज कराई. 


स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा, "हम पढ़ रहे हैं कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे, शायद वह दूसरे में भी नहीं खेलेंगे. अगर ऐसा मसला है, तो मैं कहूंगा कि अभी भारतीय सिलेक्शन कमेटी को करना चाहिए कि 'अगर आपको आराम करना है तो आराम करें, अगर निजी कारण हैं तो उन्हें देखें. लेकिन अगर आप दो-तिहाई मैच मिस कर रहे हैं तो आपको इस दौरे पर एक खिलाड़ी के रूप में जाना चाहिए. हम इस दौरे पर उप-कप्तान को कप्तान बनाएंगे."


गावस्कर ने आगे कहा, "भारतीय टीम बहुत जरूरी है. मैं कहूंगा कि अगर हमने न्यूजीलैंड सीरीज 3-0 से जीती होती, तो यह अलग मसला होता. क्योंकि हमने 3-0 से सीरीज गंवाई है, यहां कप्तान की जरूरत है. कप्तान को टीम जोड़नी होगी. अगर शुरुआत में कोई कप्तान नहीं है, तो किसी और को कप्तान बनाइए."


गावस्कर की टिप्पणी पर रिएक्ट करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "मैं इस पर सनी से पूरी तरह अहसमत हूं. रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. अगर आपको घर पर रहने की जरूरत है क्योंकि आपकी वाइफ एक बच्चे को जन्म देने वाली है तो यह बहुत खूबसूरत पल है और आप उस मसले में अपना सारा समय लगा सकते हैं."


 


ये भी पढ़ें...


रिद्धिमान साहा ने सौरव गांगुली की बात पर बदला 'संन्यास' का फैसला, 4 दिन पहले ही किया था एलान!