एक्सप्लोरर
एशिया कप के लिए टीम इंडिया को लेकर नहीं होना चाहिए कोई झगड़ा, गावस्कर ने क्यों की फैंस से ये अपील?
Asia Cup 2023: सुनील गावस्कर ने फैंस से अपील करते हुए कहा कि एशिया कप में भारतीय टीम को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए. ये हमारी टीम है.

सुनील गावस्कर
Source : Twitter
Sunil Gavaskar On Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में स्पिनर्स से ज़्यादा फास्ट बॉलर्स को तवज्जो दी गई है. स्क्वाड का ऐलाना होने के बाद से ही इस बात की चर्चा तेज़ हो गई कि टीम में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और आर अश्विन को मौका क्यों नहीं दिया गया. इसके अलावा भी टीम में कुछ बदलवा देखने को मिले. अब इस बहस पर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने फैंस से अपील की.
गावस्कर ने ‘आज तक’ पर भारत के स्पिन विभाग पर प्रतिक्रिया दी. एशिया कप के लिए टीम भारतीय टीम में सिर्फ कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर के रूप में चुना गया है. इसके अलावा जडेजा और अक्षर ऑलराउंडर के रूप में खेलेंगे और वे स्पिन विभाग में कुलदीप का साथ देंगे.
वहीं अश्विन के बारे में एक सवाल को लेकर दिग्गज गावस्कर ने कहा, “हां, कुछ खिलाड़ी हैं जो खुद को अनलकी मानेंगे. लेकिन टीम का चयन किया जा चुका है. इसलिए अश्विन के बारे में मत सोचिए. विवाद खड़ा करना बंद करिए. अब यही हमारी टीम है. अगर आपको पसंद नहीं आई, तो मैच मत देखिए लेकिन ये कहना बंद करिए कि उसे चुना जाना चाहिए या कोई और होना चाहिए. यह गलत मानसिकता है.”
गावस्कर ने आगे बिना किसी खिलाड़ी का नाम लिए इस बात को साफ कर दिया कि कोई भी खिलाड़ी ये दावा नहीं कर सकता कि किसी के साथ नाइंसाफी हुई है. गावस्कर ने कहा, “हां, बिल्कुल (ये टीम विश्व कप जीत सकती है). आप किसका चयन करते? मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी ये दावा कर सकता है कि उसके साथ नाइंसाफी हुई है. अनुभवी और फॉर्म वाले खिलाड़ी 17 सदस्यीय एशिया कप स्क्वाड में चुने गए हैं.
इसके अलावा दिग्गज गावस्कर ने केएल राहुल को बैक किया. उन्होंने कहा, “देखते हैं उनकी इंजरी कैसी है. एशिया कप जीतना अहम है लेकिन गोल वर्ल्ड कप है. इसलिए अगर टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को वर्ल्ड कप स्क्वाड में चहाती है तो मुझे लगता है कि ये ठीक है कि उन्होंने उसे छोटी चोट के बावजूद एशिया कप के लिए सिलेक्ट किया.”
उन्होंने आगे कहा, “जहां भारत का सवाल है, अभी 11 दिन बाकी हैं. ये चोट से उबरने के लिए काफी वक़्त है. फिर सितंबर के बीच तक और मैच भी हैं. मुझे लगता है कि केएल राहुल को मौका देना ठीक है क्योंकि उन्होंने इंडिया के लिए अच्छा किया है, उन्हें उबरने के लिए मौका दें.”
ये भी पढ़ें...
Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया में हुई है भारी चूक, खड़े हुए गंभीर सवाल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion