भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के कार्यकाल में विस्तार को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि गांगुली को 2023 तक बोर्ड का अध्यक्ष बने रहना चाहिए. हाल ही में गांगुली के आईसीसी चेयरमैन के लिए दावेदारी पेश करने की भी अटकलें लगाई जा रही थीं और कई पूर्व क्रिकेटर इसके लिए गांगुली का समर्थन कर चुके हैं.


'गांगुली में बीसीसीआई को मजबूत करने की क्षमता'


गावस्कर का मानना है कि गांगुली को 2023 में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक बीसीसीआई अध्यक्ष रहना चाहिए. अंग्रेजी अखबार ‘मिड-डे’ में लिखे अपने लेख में गावस्कर ने कहा, “निजी तौर पर, मैं गांगुली और उनकी टीम को 2023 वर्ल्ड कप तक बने देखना चाहूंगा लेकिन देखते हैं कोर्ट क्या फैसला करता है.”


गावस्कर ने कहा कि गांगुली बीसीसीआई को भी उसी तरह ऊपर उठा सकते हैं, जैसे उन्होंने मुश्किल हालात में भारतीय क्रिकेट को उठाया था. उन्होंने लिखा, “जिस तरह से सौरव ने बुरे हालातों से भारतीय क्रिकेट को उठाया था और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का भरोसा दोबारा कायम किया था, उसी तरह वो और उनकी टीम बीसीसीआई में भी ऐसा करने की क्षमता रखते हैं.”


इस महीने खत्म हो रहा कार्यकाल


गांगुली और उनकी टीम ने अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई में अपना कार्यभार संभाला था. उससे पहले गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे, जबकि जय शाह गुजरात क्रिकेट में सचिव थे. जय शाह का कार्यकाल पिछले महीने ही खत्म हो चुका है, जबकि गांगुली का इस महीने के अंत में खत्म होना है.


बोर्ड के नए संविधान के तहत उन्हें स्टेट एसोसिएशन और बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर तय 6 साल पूरे हो रहे हैं और इसके बाद उन्हें अनिवार्य तौर पर 3 साल का कूलिंग ऑफ पीरियड पूरा करना होगा.


हालांकि, बीसीसीआई ने संविधान में संशोधन के लिए इस साल की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन पहले कोरोना वायरस के कारण देरी हुई और अब पिछले हफ्ते ही कोर्ट ने इसे 2 हफ्तों के लिए टाल दिया इस तरह गांगुली और जय शाह की किस्मत का फैसला भी अधर में लटका है.


ये भी पढ़ें


पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा बोले- सौरव गांगुली को बनना चाहिए ICC चेयरमैन


IPL 2020: सुरेश रैना ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना, क्रिकेट की वापसी पर कही ये बड़ी बात