Sunil Gavaskar Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे महानतम क्रिकेटर्स में से एक सुनील गावस्कर आज 72 साल के हो गए हैं. सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे. सुनील गावस्कर 1983 में वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे. 


लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सुनील गावस्कर का योगदान अद्भूत रहा है. सुनील गावस्कर उन खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट के आज इस मुकाम पर पहुंचने की नींव रखी. सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर के 124वें मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए थे. सुनील गावस्कर से पहले कोई भी खिलाड़ी यह करिश्मा नहीं कर पाया था. 


इतना ही नहीं उस समय की सबसे शानदार टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक जड़े. सुनील गावस्कर आज भी डॉन ब्रैडमैन के बाद किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. 


कम नहीं हुआ क्रिकेट के प्रति प्यार


सुनील गावस्कर अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो मैदानों पर लगातार चार शतक जड़े. मुंबई के वानखड़े और वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन में सुनील गावस्कर ने लगातार चार शतक जड़े थे. सुनील गावस्कर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 1980 में विज्डन प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था.


सुनील गावस्कर के नाम आज भी एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में 774 रन बनाए थे. 


बता दें कि सचिन तेंदुलकर से पहले सुनील गावस्कर को ही क्रिकेट के लिटिल मास्टर के तौर पर जाना जाता था. सचिन तेंदुलकर ने सुनील गावस्कर को ही आदर्श मानते हुए क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था. 1987 में संन्यास लेने के बाद भी सुनील गावस्कर का क्रिकेट के प्रति लगाव कम नहीं हुआ है और वह भारत के बड़े मैचों में कमेंटेटर की भूमिका में नज़र आते हैं.


Tokyo Olympic 2020: मनु भाकर से हैं भारत को मेडल की उम्मीद, स्टार खिलाड़ी ने भी किया बड़ा दावा