IND vs ENG: पिच विवाद और ज्यादा गहराया, सुनील गावस्कर अंग्रेजो पर भड़के; बोले- हम करें तो...
Sunil Gavaskar On Pitch Controversy: सुनील गावस्कर ने कहा कि केपटाउन की पिच पर जिस तरह क्यूरेटर अपनी सफाई दे रहे हैं, वो सरासर गलत हैं. इन देशों के क्यूरेटर इस तरह की झूठी सफाई देते रहे हैं.
Sunil Gavaskar: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला गया. लेकिन यह टेस्ट महज 2 दिनों में खत्म हो गया. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया. लेकिन केपटाउन की पिच पर खूब विवाद हुआ. वहीं, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर केपटाउन की पिच पर अपनी भड़ास निकाली है. साथ ही लिटिल मास्टर ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. सुनील गावस्कर का मानना है कि पिच को लेकर इन देशों का दोहरा मापदंड है, जो सही नहीं है.
'अगर हमारे ग्राउंड्समैन करते हैं तो जानबूझकर करते हैं, लेकिन वो करें तो...'
सुनील गावस्कर ने कहा कि केपटाउन की पिच पर जिस तरह क्यूरेटर अपनी सफाई दे रहे हैं, वो सरासर गलत हैं. इन देशों के क्यूरेटर इस तरह की झूठी सफाई देते रहे हैं. इसके अलावा लिटिल मास्टर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को याद किया, जो पिछले साल खेली गई थी. उन्होंने कहा कि अगर हमारे ग्राउंड्समैन सूखी विकेट तैयार करते हैं तो उन्हें रास नहीं आती. अगर हमारे ग्राउंड्समैन करते हैं तो जानबूझकर करते हैं, लेकिन अगर वो करें तो गलती है... ये दोहरा मापदंड किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है.
एबी डी विलियर्स ने केपटाउन की पिच का किया बचाव
हालांकि, पिछले दिनों पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने केपटाउन की पिच का बचाव किया था. उन्होंने कहा था कि पिच में कोई बुराई नहीं थी. अगर शुरूआती सेशन को बल्लेबाज अच्छे से खेल जाते तो फिर बल्लेबाजी आसान हो जाती, मेरे राय में पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए बिल्कुल अच्छी विकेट थी. बताते चलें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट महज 2 दिनों में खत्म हो गया. जिसके बाद पिच को लेकर जमकर बवाल हुआ.
ये भी पढ़ें-