IND vs AUS: 'बेवकूफी की हद...', ऋषभ पंत पर भड़के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावसकर; जमकर लगाई क्लास
IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न टेस्ट में ऋषभ पंत को खराब शॉट खेलने के कारण ट्रोल होना पड़ रहा है. दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी गुस्सैल प्रतिक्रिया सामने रखी है.
Sunil Gavaskar Angry Reaction Rishabh Pant Wicket: मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में संकट में थी, लेकिन ऋषभ पंत अपने आड़े-टेड़े शॉट्स खेलने से बाज नहीं आते. यही तरीके उन्हें भारी पड़ा है, जिसके चलते वो 28 रन बनाकर आउट हो गए. आमतौर पर पंत अजीब शॉट खेलकर विपक्षी टीम को चौंका देते हैं, लेकिन इस बार कंगारू टीम उनपर हावी पड़ी है. उनका विकेट ऐसे समय पर गिरा जब भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 85 रन बनाने थे. इस गलती के कारण पंत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इसके साथ ही भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने उनके लिए 'बेवकूफ' शब्द का भी इस्तेमाल किया.
मेलबर्न टेस्ट में तीसरे दिन ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने 164 रनों के स्कोर से भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. पंत-जडेजा गेंद को मिडिल कर रहे थे और उनकी पार्टनरशिप के कारण ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के चेहरे पर निराशा साफ झलकने लगी थी. मगर कौन जानता था कि क्रीज पर सेट होने के बावजूद पंत अपना विकेट मुफ्त में ऑस्ट्रेलिया को दे बैठेंगे. स्कॉट बोलैंड की गेंद पर वो रैंप शॉट लगाने में नाकाम रहे थे, लेकिन उससे अगली ही गेंद पर उन्होंने फिर वही गलती दोहराई और नाथन लायन को कैच थमा बैठे. उन्होंने 28 रन बनाए.
बेवकूफी की हद...
सुनील गावस्कर ने मेलबर्न टेस्ट में कमेंट्री के दौरान कहा, "बेवकूफी की हद होती है. वहां 2 फील्डर खड़े हैं, फिर भी आपको वही शॉट खेलना है. आपने पिछला शॉट मिस कर दिया था और अब देखिए किस फील्डर ने आपका कैच पकड़ा है. इसे मुफ्त में विकेट देना कहते हैं. आप नहीं कह सकते कि यह आपका नेचुरल गेम है. यह आपका नेचुरल गेम नहीं बल्कि यह बेवकूफों वाला शॉट है. आपने अपनी टीम को निराश किया है और आपको परिस्थितियों को ठीक से समझना चाहिए."
यह भी पढ़ें: