भारत के पूर्व कप्तान और लेजेंड्री टेस्ट बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई के सेलेक्शन कमेटी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी पर भी सवाल उठाए हैं कि वो किस तरह अपनी टीम बनाते हैं. मिड डे के एक कॉलम में उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टीम को लेकर सेलेक्शन कमेटी को लताड़ लगाई है और कहा है कि और बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता था.
गावस्कर ने कहा कि भारत की सेलेक्शन कमेटी लंगड़ा बत्तख है. टीम के कप्तान को मीटिंग के लिए बुलाया जाता है और उससे टीम में चुने गए खिलाड़ियों को लेकर पूछा जाता है. इसके बाद सबकुछ खत्म होने के बाद केदार जाधव, दिनेश कार्तिक टीम से बाहर कर दिया जाता है और कहा जाता है कि उनका प्रदर्शन उतना बेहतरीन नहीं है. कप्तान बार बार ऐसा कहता है और फिर भी टीम फाइनल तक पहुंच नहीं पाती है. इसका सीधा ये मतलब हुआ कि विराट कोहली भी सिस्टम का मजा ले रहे हैं.
गावस्कर ने इसपर भी सवाल उठाया कि कैसे टीम के कप्तान को लेकर कोई मीटिंग नहीं होती है और विराट कोहली को कप्तानी करने के लिए आगे बढ़ा दिया जाता है. विराट कोहली को लेकर गावस्कर ने आगे कहा कि कमेटी को वर्ल्ड कप के बाद एक मीटिंग करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सीधे विराट को आगे के लिए कप्तानी सौंप दी गई.
गावस्कर ने लिखा ये कमेटी का आखिरी सेलेक्शन था क्योंकि इसके बाद एक नई कमेटी को चुना जाएगा. मुझे आशा है कि वहां किसी खिलाड़ी के साथ बुरा बर्ताव नहीं होगा और सेलेक्टर्स जो टीम चुनेंगे खिलाड़ियों को उन्ही के साथ खेलना पड़ेगा.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सुनील गावस्कर ने कहा- विराट बनाते हैं अपनी खुद की टीम, BCCI सेलेक्शन कमेटी को बताया 'लंगड़ा बत्तख'
ABP News Bureau
Updated at:
30 Jul 2019 08:21 AM (IST)
सुनील गावस्कर ने विराट कोहली पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि विराट कोहली सिस्टम का मजा ले रहे हैं. उन्होंने सेलेक्शन कमेटी को 'लंगड़ा बत्तख' कहा है. गावस्कर का मानना है कि जो टीम सेलेक्टर्स चुनते हैं विराट को उसी टीम के साथ खेलना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -