T20 WC 2022: 'उन्हें खुद पर यकीन नहीं, अपनी काबिलियत भी नहीं जानते' केएल राहुल के फ्लॉप प्रदर्शन पर सुनील गावस्कर का बयान
KL Rahul: एशिया कप 2022 में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी केएल राहुल रन नहीं बना पा रहे हैं.
![T20 WC 2022: 'उन्हें खुद पर यकीन नहीं, अपनी काबिलियत भी नहीं जानते' केएल राहुल के फ्लॉप प्रदर्शन पर सुनील गावस्कर का बयान Sunil Gavaskar Comment on KL Rahul Batting attitude in T20 World Cup 2022 T20 WC 2022: 'उन्हें खुद पर यकीन नहीं, अपनी काबिलियत भी नहीं जानते' केएल राहुल के फ्लॉप प्रदर्शन पर सुनील गावस्कर का बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/02/54bd79494ee53bca582d759e475c23031667365365468300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunil Gavaskar on KL Rahul: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अब तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. तीन मैचों में वह केवल 22 रन बना पाए हैं. वह गेंदबाजों के सामने सहज भी नजर नहीं आ रहे हैं. उनके इस फ्लॉप प्रदर्शन पर अब दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का बयान आया है. गावस्कर ने कहा है कि केएल राहुल को देखकर लगता है कि उन्हें खुद पर ही यकीन नहीं है.
इंडिया टूडे के साथ बातचीत में गावस्कर ने कहा, 'जब भी मैं देखता हूं कि केएल राहुल रन नहीं बना पा रहे हैं तो मुझे यह लगता है कि उन्हें यही नहीं पता है कि उनकी काबिलियत क्या है. लगता है उन्हें खुद पर यकीन नहीं है. वह एक बेहद शानदार प्लेयर हैं और ढेर सारी काबिलियत भी रखते हैं. उन्हें इस मानसिकता के साथ मैदान में उतरना चाहिए कि मैं जा रहा हूं और गेंद को पूरी तरह से उधेड़ दूंगा. उनके पास इस तरह का एटिट्यूड होना चाहिए. मैं चाहता हूं कि वह इसी स्वेग में दिखें. यह एटिट्यूड पूरा गेम बदल देगा.'
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुकाबले में केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ महज 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वह महज 9-9 रन की पारियां खेल सके. मंगलवार को विराट कोहली काफी देर तक उन्हें बल्लेबाजी टिप्स देते भी नजर आए थे.
आज बांग्लादेश से मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया आज बांग्लादेश से भिड़ेगी. दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत करने के लिहाज से यह बेहद महत्वपूर्ण मैच होगा. टीम इंडिया का पलड़ा यहां भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 11 टी20 मैचों में 10 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं.
यह भी पढ़ें...
IND vs BAN: टी20 क्रिकेट में 11 बार हुई भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत, जानें 10 खास आंकड़े
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)