Sunil Gavaskar on Mohammed Shami: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 के लिए मोहम्मद शमी पहली पसंद कभी नहीं थे. ऐसा इसलिए क्योंकि बुमराह और सिराज के साथ टीम इंडिया में हार्दिक और शार्दुल तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी विकल्प देते थे. जब हार्दिक चोटिल हुए और शार्दुल बेरंग नजर आए तब भारतीय टीम प्रबंधन ने शमी को प्लेइंग-11 में मौका दिया. इस मौके को शमी ने ऐसा जकड़ा कि अब उन्हें टीम इंडिया से बाहर कोई नहीं कर सकता. शमी ने इस वर्ल्ड कप में अब तक महज दो ही मैच खेले हैं और इन दो मुकाबलों में 9 विकेट चटका डाले हैं.


शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 5 विकेट झटके और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. उनकी गेंदबाजी पर विपक्षी बल्लेबाज अपना बल्ला तक उठाने में डरते हुए नजर आ रहे हैं. शमी की इस लाजवाब परफॉर्मेंस पर हर ओर से तारीफ हो रही है. इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का नाम भी शामिल है. उन्होंने शमी की तारीफ में कुछ लाजवाब टिप्पणियां की है.


'नेट पर ज्यादा समय बिताते हैं'
गावस्कर ने इंडिया टूडे के साथ बातचीत में कहा, 'शमी की इस लाजवाब प्रदर्शन के पीछे बहुत ज्यादा मेहनत छिपी हुई है. जब वह घर पर होते हैं तो उनके पास कई अलग-अलग तरह की पिचें होती हैं. और वह लगातार इन पर गेंदबाजी करते रहते हैं. यही सबसे ज्यादा जरूरी है. वह अपनी क्रिकेटिंग फिटनेस पर फोकस करते हैं.'


'कपिल देव की तरह प्रैक्टिस करते रहते हैं'
गावस्कर कहते हैं, 'उनकी विशेषता क्या है? तेज गेंदबाजी. यह उनके नेट पर कई ओवर गेंदबाजी करने से आती है. मुझे नहीं पता कि वह जिम ज्यादा जाते हैं या नहीं. आप दिन भर जिम कर सकते हैं. लेकिन आखिरी में मोहम्मद शमी ठीक वही करते हैं जो कपिल देव किया करते थे यानी नेट पर लगातार गेंदबाजी करते रहना.'


'दौड़ते हैं तो लगता है चिता शिकार के लिए जा रहा है'
गावस्कर कहते हैं, 'वह आपके बायो-मैट्रिक एक्सपर्ट्स की नहीं सुनते जो हमेशा कहते हैं कि नेट पर केवल 15-20 गेंदें ही फेंकिए. उन्हें पता है कि एक तेज गेंदबाज के तौर पर उन्हें अपने पैरों में ज्यादा माइलेज की जरूरत है. इसी के कारण उनकी गेंदबाजी में रिदम आती है. जब वह गेंदबाजी के लिए दौड़ते हैं और ड्रोन कैमरा उनके रन-अप को कैप्चर करता है तो ऐसा लगता है मानो कोई चीता या तेंदुआ शिकार के लिए जा रहा है. यह देखना बेहद शानदार लगता है.'


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज ने भारतीय फास्ट बॉलर्स को सराहा, नंबर-1 बॉलिंग अटैक का दिया दर्जा